पोकलैंड आपरेटर ने युवक को कुचलकर मार डाला

परिजनों का हंगामा, जाम किया

अविकल उत्तराखंड

कोटद्वार। राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 534 पर कोटद्वार से सतपुली के बीच चल रहे चौड़ीकरण कार्य के दौरान एक युवक की पोकलैंड मशीन से कुचलकर हत्या कर दी गई। घटना रविवार देर रात की बताई जा रही है। मृतक की पहचान डांडामंडी निवासी सुमन देवरानी (31) के रूप में हुई है, जो अपने दोस्त के साथ कार से सतपुली की ओर जा रहा था।


घटना सतपुली मल्ली के पास की है, जहां सड़क चौड़ीकरण का काम चल रहा था। जानकारी के अनुसार युवक ने पोकलैंड मशीन को रोकने का इशारा किया, जिस पर मशीन ऑपरेटर और युवक के बीच कहासुनी हो गई। इसी बीच गुस्साए ऑपरेटर ने युवक को पोकलैंड मशीन से कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही युवक के साथी ने सतपुली थाना पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर अस्पताल भेजा, लेकिन तब तक आरोपी ऑपरेटर फरार हो चुका था। पुलिस ने कई जगह दबिश दी है और उसकी गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं।


घटना से गुस्साए परिजन बेस अस्पताल कोटद्वार पहुंचे और अस्पताल के बाहर एनएच-534 पर कुछ समय के लिए जाम लगा दिया। इस दौरान पुलिस से तीखी बहस भी हुई। पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद परिजनों को समझाया और शव का पोस्टमार्टम कराया गया। एसडीएम लैंसडौन ने बताया कि पुलिस ने इस संबंध में मुकदमा दर्ज कर लिया है और आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है। वहीं सीओ पौड़ी ने कहा कि घटनास्थल पर फॉरेंसिक टीम मौजूद है और साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं। पुलिस का कहना है कि आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जाएगा और मामले की जांच सभी एंगल से की जा रही है।

उधर, कांग्रेस नेत्री ने कोटद्वार बेस अस्पताल पहुंचकरडाडामंडी निवासी सुमन देवरानी के परिजन के साथ मिलकर प्रशासन से न्याय की मांग की।
उन्होंने कहा कि सुमन देवरानी की हत्या राज्य की #कानून_व्यवस्था को खुली चुनौती है। यह आयातित हत्यारे हमारे राज्य के सद्भावना पूर्ण वातावरण को बिगाड़ने का काम कर रहे हैं। इनके मन में जब तक राज्य के कानून की दहशत पैदा नहीं की जाएगी, इस तरीके की हत्याएं होती रहेंगी।

पौकलैंड़ मशीन आपरेटर द्वारा युवक की हत्या कर देना राज्य की कानून व्यवस्था और सरकार की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े करता है।

कहा कि इनको संरक्षण कौन दे रहा है, जिससे इनके हौसले इतने बढ़ते जा रहे है कि सरेआम हत्याएं हो रही है।
निर्माण कार्य कर रही कंपनी पर आवश्यक कार्रवाई होनी चाहिए।

घटना से जुड़ी मुख्य बातें

  • मृतक सुमन देवरानी (31), निवासी डांडामंडी
  • स्थान एनएच-534, सतपुली मल्ली के पास
  • कारण पोकलैंड मशीन रोकने पर विवाद
  • मशीन ऑपरेटर ने युवक को कुचला, मौके पर मौत
  • ऑपरेटर फरार, पुलिस तलाश में
  • फॉरेंसिक टीम ने साक्ष्य जुटाए
  • परिजनों ने अस्पताल के बाहर जाम लगाया
  • पुलिस ने परिजनों को पोस्टमार्टम के लिए मनाया
  • मुकदमा दर्ज, जांच जारी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *