14 लाख की स्मैक और नकदी बरामद
NDPS व गैंगस्टर एक्ट में पहले से दर्ज हैं कई मामले
अविकल उत्तराखंड
देहरादून। डोईवाला पुलिस ने 48 ग्राम अवैध स्मैक और 55,600 रुपये की नकदी के साथ एक शातिर महिला तस्कर को गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार महिला सोनी पत्नी स्व. प्रदीप कुमार, कोतवाली डोईवाला की हिस्ट्रीशीटर है, जिसके खिलाफ गैंगस्टर एक्ट सहित NDPS एक्ट के तहत कई गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं।
गिरफ्तारी की कार्रवाई
11 जून को दूधली रोड, नैन्सी स्कूल के पास चेकिंग अभियान के दौरान मुखबिर की सूचना पर महिला को गिरफ्तार किया गया। उसके कब्जे से भारी मात्रा में अवैध स्मैक और बिक्री से अर्जित नकदी बरामद हुई।
बरामदगी का विवरण:
अवैध स्मैक: 48 ग्राम (अनुमानित कीमत 14 लाख रुपये से अधिक)
नकदी: ₹55,600 (स्मैक की बिक्री से अर्जित)
अभियुक्ता का आपराधिक इतिहास:
महिला तस्कर के खिलाफ 2016 से 2025 के बीच डोईवाला और बरेली (उ.प्र.) में NDPS एक्ट व गैंगस्टर एक्ट के तहत कुल 11 मामले दर्ज हैं।
पुलिस टीम में शामिल अधिकारी:
व0उ0नि0 शिशुपाल राणा
उ0नि0 राजनारायण व्यास
हे0का0 देवेन्द्र नेगी
का0 रविन्द्र टम्टा
का0 वीर सिंह
का0 सोविन्दर कुमार
म0हे0का0 सम्पति राणा
म0का0 रचना रावत

