हाईकोर्ट में याचिका खारिज नहीं, सक्षम अदालत में कार्रवाई का मार्ग प्रशस्त किया-बॉबी
उत्तराखंड स्वाभिमान मोर्चा की दून महानगर कार्यकारिणी का विस्तार”
अविकल उत्तराखंड
देहरादून। उत्तराखंड पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड (UPCL) के प्रबंध निदेशक अनिल यादव के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति मामले में दायर जनहित याचिका को लेकर उत्तराखंड स्वाभिमान मोर्चा के अध्यक्ष बॉबी पंवार ने सरकार और महाधिवक्ता कार्यालय पर भ्रामक प्रचार करने का आरोप लगाया है।
बॉबी पंवार ने स्पष्ट किया कि नैनीताल हाईकोर्ट ने उनकी याचिका न तो खारिज की और न ही निराधार ठहराई, बल्कि इसे “निस्तारित” करते हुए उन्हें भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत सक्षम अदालत में जाने की छूट प्रदान की है। उन्होंने कहा कि यह निर्णय इस बात का प्रमाण है कि प्रस्तुत साक्ष्यों को न्यायालय ने पूरी तरह अस्वीकार नहीं किया, बल्कि उन्हें उपयुक्त मंच पर उठाने की अनुमति दी।
देखें, पीडीएफ
display_pdfउन्होंने महाधिवक्ता कार्यालय द्वारा याचिका को “पैसा वसूली की साजिश” बताने को दुर्भावनापूर्ण बताते हुए कहा कि यह मुख्य आरोपी से ध्यान भटकाने की कोशिश है। यदि याचिका वसूली का माध्यम थी, तो आरोपी को बचाने में सरकारी खजाने से करोड़ों रुपये खर्च क्यों किए गए? दिल्ली-मुंबई के वकीलों के होटल और अन्य खर्चों का भुगतान किस जनहित में हुआ?
उत्तराखंड स्वाभिमान मोर्चा की दून महानगर कार्यकारिणी का विस्तार”
युवाओं, पूर्व सैनिकों और महिलाओं की रही मौजूदगी
उत्तराखंड स्वाभिमान मोर्चा ने गुरुवार को देहरादून महानगर कार्यकारिणी का विस्तार कर दिया।

प्रदेश अध्यक्ष बॉबी पंवार की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों से आए कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। बैठक का संचालन सैनिक प्रकोष्ठ के महासचिव राजेन्द्र भट्ट ने किया।
कार्यक्रम के दौरान उत्तराखंड स्वाभिमान मोर्चा ने अपनी आधिकारिक मोबाइल एप्लिकेशन लॉन्च की। इस एप्लिकेशन को विशेष रूप से गांवों, दूरदराज़ के क्षेत्रों और आम जनता की समस्याओं को सीधे संगठन तक पहुँचाने के उद्देश्य से तैयार किया गया है।
देहरादून महानगर की इस कार्यकारिणी में धर्मपुर, कैंट, रायपुर, मसूरी और राजपुर विधानसभा क्षेत्रों को सम्मिलित किया गया है।
प्रदेश अध्यक्ष बॉबी पंवार ने अपने संबोधन में कहा कि “हमारा उद्देश्य केवल सरकार की आलोचना नहीं, बल्कि हर विधानसभा, हर गांव तक एक ऐसा संगठन खड़ा करना है जो जनता की आवाज़ बन सके।”
उन्होंने कहा कि आज उत्तराखंड घोटालों का प्रदेश बनता जा रहा है। भ्रष्ट अफसरों और नेताओं को संरक्षण मिल रहा है और सरकार चुप है।
वरिष्ठ नेता प्रकाश थपलियाल, कनिष्क जोशी, सैनिक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष कर्नल कैलाश देवरानी, सैनिक प्रकोष्ठ के उपाध्यक्ष राजेंद्र भट्ट ,त्रिभुवन चौहान,मोहित डिमरी,आशुतोष कोठारी, गौतम राणा, राकेश बिष्ट, मनोज कोठियाल, अर्जुन राणा, आशीष नौटियाल, दीप्ति रावत बिष्ट, रेखा सिंह, एकता छेत्री, स्वाति गुरुंग, अनीता उपाध्याय, सैन सिंह रावत, पार्षद सोबत सिंह, चित्रपाल सजवान, ऑटो यूनियन अध्यक्ष महेंद्र सिंह, कनिष्क जोशी, पंकज गैरोला, गोकुल सिंह पंवार सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

