चार अनधिकृत कॉलोनियाँ ध्वस्त
40 बीघा से अधिक भूमि पर हो रहा था अवैध निर्माण, प्राधिकरण ने की बड़ी कार्रवाई
अविकल उत्तराखंड
रुड़की (भगवानपुर)। तहसील भगवानपुर क्षेत्र में विकसित की जा रही चार अनधिकृत कॉलोनियों पर प्राधिकरण की रुड़की शाखा कार्यालय की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए उन्हें ध्वस्त कर दिया। कार्रवाई के दौरान 40 बीघा से अधिक भूमि पर अवैध रूप से बसाई जा रही कॉलोनियाँ नष्ट की गईं।
जानकारी के अनुसार:
सम्राट द्वारा खानपुर रोड पर 2 से 3 बीघा भूमि में बनाई जा रही कॉलोनी।
शहजाद द्वारा खानपुर रोड पर 15 बीघा में विकसित कॉलोनी।
मनीष द्वारा क्रिकेट मैदान के सामने 2 बीघा भूमि पर बनाई जा रही कॉलोनी।
प्रताप सैनी द्वारा क्रिकेट मैदान से आगे लगभग 20 बीघा भूमि पर विकसित कॉलोनी को प्राधिकरण टीम ने मौके पर ध्वस्त कर दिया।
प्राधिकरण ने स्पष्ट किया है कि बिना स्वीकृति के किसी भी कॉलोनी के विकास को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और आगे भी ऐसी कार्रवाई जारी रहेगी।

