स्वामी रामदेव ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर जनभागीदारी का किया आह्वान
अविकल उत्तराखंड
हरिद्वार। सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार के केंद्रीय संचार ब्यूरो, देहरादून कार्यालय ने हरिद्वार स्थित पतंजलि वेलनेस सेंटर में योग पर आधारित एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया ।
कार्यक्रम की शुरुआत योगगुरु स्वामी रामदेव के सान्निध्य में योग अभ्यास से हुई। उन्होंने उपस्थित प्रशिक्षणार्थियों और आगंतुकों को विभिन्न योगासनों का अभ्यास कराया तथा योग के वैज्ञानिक, मानसिक और आध्यात्मिक लाभों पर विस्तार से प्रकाश डाला।
इस अवसर पर स्वामी रामदेव का स्वागत पौधा भेंट कर किया गया। उन्होंने योग को भारत की ऋषि परंपरा की अनुपम देन बताते हुए कहा कि यह न केवल व्यक्तिगत स्वास्थ्य का माध्यम है, बल्कि सामाजिक, आर्थिक, राजनीतिक और वैश्विक स्वास्थ्य के क्षेत्र में भी इसका महत्त्वपूर्ण योगदान है।

स्वामी रामदेव ने आमजन से 21 जून – अंतरराष्ट्रीय योग दिवस को पूरे उत्साह के साथ मनाने और बड़ी संख्या में योगाभ्यास में भाग लेने की अपील की। उन्होंने योग जागरूकता बढ़ाने के लिए मंत्रालय द्वारा किए जा रहे प्रयासों की सराहना भी की।
गौरतलब है कि अंतरराष्ट्रीय योग दिवस से पूर्व देशभर में केंद्रीय संचार ब्यूरो द्वारा जन-जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं, जिनका उद्देश्य आम नागरिकों को योग के प्रति प्रेरित करना है ताकि वे अपने शारीरिक, मानसिक और आध्यात्मिक स्वास्थ्य को सुदृढ़ कर एक स्वस्थ एवं समर्थ भारत के निर्माण में योगदान दे सकें।
कार्यक्रम के अंतर्गत हरिद्वार की पंजीकृत सांस्कृतिक संस्था ‘श्रीमान्त शांति खिलेराम सांस्कृतिक कला विकास समिति’ द्वारा योग पर आधारित रागिनी की प्रस्तुति दी गई, जिसे दर्शकों ने सराहा।

