इनामी शातिर लुटेरा गिरफ्तार

ऑनलाइन ट्रेडिंग के नाम पर क्रिप्टो व नकदी लूट का खुलासा

दो आरोपी पहले ही भेजे जा चुके जेल

अविकल उत्तराखंड

ऊधमसिंहनगर। जिले में अपराध नियंत्रण को लेकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा की सख्त कार्रवाई रंग ला रही है। पुलभट्टा थाना पुलिस ने ऑनलाइन ट्रेडिंग के बहाने हुई लूट के मामले में ₹5,000 के इनामी शातिर आरोपी तस्लीम को बरेली (उत्तर प्रदेश) से गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है।

घटना का विवरण:
6 मई, 2025 को बरेली निवासी फैसल रियाज ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि पत्रकार शाहबाज बेग, तस्लीम, शाहिद अली और बच्चन सैफी ने उसे ऑनलाइन ट्रेडिंग के बहाने नीलकंठ होटल बुलाकर तमंचे के बल पर बंधक बना लिया था। आरोपियों ने उसके पर्स से ₹8,000 नकद, आधार कार्ड, अन्य दस्तावेज और मोबाइल वॉलेट से क्रिप्टोकरेंसी जबरन ट्रांसफर कर ली थी। इस मामले में मु.अ.सं. 61/2025 के तहत विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया था।

गिरफ्तारी व खुलासा:
एसएसपी के निर्देश पर थानाध्यक्ष पुलभट्टा के नेतृत्व में गठित विशेष टीम ने 13 जून को सूचना के आधार पर तस्लीम पुत्र मुजम्मिल (निवासी ग्राम गोविंदापुर, बरेली) को चौपाला चौराहा, बरेली से गिरफ्तार किया। उसके पास से एक वीवो मोबाइल फोन (मॉडल B29) और ₹1,500 नकद बरामद किए गए।

पूछताछ में तस्लीम ने स्वीकार किया कि उसने साथियों के साथ मिलकर पीड़ित को बंधक बनाया और उसके वॉलेट से 31,233 डिजिटल कॉइन अपने खाते में ट्रांसफर किए। बाद में उसने यह क्रिप्टो शाहबाज बेग के वॉलेट में ट्रांसफर कर ₹10,000 नकद लिए, जिसमें से ₹8,500 खर्च कर चुका था।

अन्य अभियुक्त व कार्रवाई:
इस मामले में संलिप्त बच्चन सैफी और पत्रकार शाहबाज बेग को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। अन्य फरार आरोपियों की तलाश जारी है। तस्लीम को न्यायालय में प्रस्तुत कर रिमांड की कार्रवाई की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *