20 लाख रुपए से अधिक कीमत के मोबाइल बरामद
अविकल उत्तराखंड
रुद्रपुर। उधमसिंहनगर पुलिस ने एक सराहनीय अभियान चलाकर 150 से अधिक खोए हुए मोबाइल फोन उनके असली मालिकों को सौंपे।
बरामद फोनों की कुल कीमत लगभग ₹20 लाख आंकी गई है।

CEIR पोर्टल बना पुलिस का भरोसेमंद सहयोगी
एसएसपी मणिकांत निश्रा ने जिले के सभी थाना प्रभारियों को खोए मोबाइलों की बरामदगी के लिए विशेष निर्देश जारी किए थे। पुलिस टीमों ने IMEI नंबरों के माध्यम से CEIR (Central Equipment Identity Register) पोर्टल की मदद से गुम हुए मोबाइलों की लोकेशन ट्रैक की और उन्हें सफलतापूर्वक बरामद किया। यह पोर्टल गुम मोबाइल को निष्क्रिय कर ट्रैकिंग में अहम भूमिका निभाता है।

एसएसपी ने खुद लौटाए फोन, भावुक हुए मोबाइल स्वामी
अभियान के समापन पर एसएसपी ने पुलिस कार्यालय, रुद्रपुर में कई मोबाइल मालिकों को स्वयं उनके फोन लौटाए। कीमती उपकरण वापिस मिलने पर लोगों के चेहरे खुशी से खिल उठे और उन्होंने पुलिस प्रशासन का आभार जताया।

