आठ उप निरीक्षकों के तबादले

नई तैनातियों में एसओजी और थाने शामिल

अविकल उत्तराखंड

देहरादून। पुलिस मुख्यालय उत्तराखंड के आदेशानुसार, निरीक्षक पद पर पदोन्नत उप निरीक्षकों के अन्य जनपदों में स्थानांतरण के बाद देहरादून में रिक्त पदों को भरते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) द्वारा आठ उप निरीक्षकों के तबादले किए गए हैं। यह कार्रवाई लोकसभा चुनाव आचार संहिता प्रभावी होने से पहले जनहित और प्रशासनिक आवश्यकता के तहत की गई है।

स्थानांतरित अधिकारियों की सूची

  1. संदीप कुमार – थानाध्यक्ष क्लेमेंटाउन से एसओजी शाखा देहरादून
  2. मोहन सिंह – थानाध्यक्ष प्रेमनगर से थानाध्यक्ष क्लेमेंटाउन
  3. गिरीश नेगी – पुलिस कार्यालय/कैम्प कार्यालय से थानाध्यक्ष रायपुर
  4. कुन्दन राम – एसओजी शाखा से थानाध्यक्ष प्रेमनगर
  5. सतेन्द्र भाटी – व0उ0नि0 विकासनगर से व0उ0नि0 कैण्ट
  6. अशोक राठौर – पुलिस लाइन देहरादून से व0उ0नि0 विकासनगर
  7. कुलदीप शाह – कोतवाली पटेलनगर से व0उ0नि0 पटेलनगर
  8. विनोद राणा – एसओजी शाखा देहरादून से व0उ0नि0 डोईवाला

एसएसपी कार्यालय के अनुसार, यह स्थानांतरण तैनाती रिक्त पदों के सापेक्ष की गई है और जल्द ही प्रभाव में लाई जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *