नकली सोने का घड़ा दिखाकर लुटेरे गिरोह का भंडाफोड़
अविकल उत्तराखंड
नानकमत्ता। स्थानीय थाना क्षेत्र में नकली सोने का घड़ा दिखाकर लूट करने वाले गिरोह का पुलिस ने पर्दाफाश करते हुए तीन शातिर आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनमें एक बीएएमएस डॉक्टर, एक संविदा वनकर्मी और मुख्य सरगना शामिल है, जो खुद को नकली पुलिस बनाकर वारदात को अंजाम देते थे।
मुरादाबाद निवासी अमित रस्तोगी की शिकायत पर पुलिस ने यह कार्रवाई की। पीड़ित ने बताया कि उसके किरायेदार मुन्ना सरदार ने उसे झांसा दिया कि नानकमत्ता क्षेत्र में जमीन से सात घड़े सोना निकला है, जिसकी जांच एक सुनार ने भी की है और वह असली है। भारी मुनाफे का लालच देकर अमित से नकद पैसे मंगवाए गए और फिर उसे नानकमत्ता बुलाकर उसके साथ लूट की गई। लुटेरों में से कुछ ने पुलिस और वन विभाग की वर्दी पहन रखी थी।
पुलिस टीम ने मामले की गंभीरता को देखते हुए त्वरित जांच शुरू की और मुखबिर की सूचना पर तीन अभियुक्तों को मझौला क्षेत्र से गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपियों में गिरोह का सरगना हरजिन्दर उर्फ राजू (निवासी कैथुलिया), सर्वेश अग्रवाल (डॉक्टर, निवासी मुरादाबाद) और करनैल सिंह (संविदा वनकर्मी, निवासी हरैया) शामिल हैं।
पूछताछ में खुलासा हुआ कि गिरोह में 10-12 सदस्य हैं और ये लोग नकली सोने का झांसा देकर देश के विभिन्न हिस्सों में वारदात कर चुके हैं। गिरोह का संचालन सुनियोजित ढंग से होता है—जिसमें सुनार से फर्जी पुष्टि, नकली वर्दीधारी, और महिलाओं की भूमिका भी शामिल होती है।
बरामदगी और आगे की कार्रवाई
गिरफ्तार आरोपियों से ₹35,000 नकद और नकली पैसे डबल करने वाले उपकरण बरामद किए गए हैं। गिरोह के अन्य सदस्यों की पहचान कर ली गई है और उनकी गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं।
गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम:
- हरजिन्दर उर्फ राजू पुत्र कुलवंत सिंह – ग्राम कैथुलिया, थाना नानकमत्ता
- सर्वेश अग्रवाल पुत्र स्व. कैलाश चंद्र – बुद्ध बाजार, मुरादाबाद
- करनैल सिंह पुत्र सुंदर सिंह – ग्राम हरैया, थाना नानकमत्ता
पुलिस टीम में शामिल अधिकारी: राजेन्द्र पंत, कीर्ति भट्ट, संजय कुमार, मनोज जोशी, कृपाल सिंह, नवनीत कुमार, नवीन जोशी, शुभम सैनी और धनराज।

