पंचायत चुनाव में नौकरशाही की लापरवाही पर सवाल खड़े किए
स्वाभिमान मोर्चा ने दून महानगर कार्यकारिणी का किया विस्तार
अविकल उत्तराखंड
देहरादून। स्वाभिमान मोर्चा ने हाईकोर्ट के निर्णय के बाद पंचायत चुनावों में आरक्षण को भाजपा सरकार को कठघरे में खड़ा किया। वक्ताओं ने कहा कि न्यायपालिका ने चुनाव स्थगित कर सरकार की मंशा पर सवाल खड़े कर दिए हैं। यह सरकार व नौकरशाही की लापरवाही है।
उत्तराखंड स्वाभिमान मोर्चा ने देहरादून प्रेस क्लब में आयोजित बैठक में महानगर कार्यकारिणी के विस्तार की घोषणा की। बैठक की अध्यक्षता मोर्चा अध्यक्ष बॉबी पंवार ने की।
उन्होंने कहा कि अब समय आ गया है जब उत्तराखंड को एक सशक्त, ईमानदार और विकल्पपूर्ण नेतृत्व मिले। मोर्चा ग्राम पंचायत से लेकर विधानसभा तक स्वाभिमान की लड़ाई लड़ेगा।
मोर्चा ने साफ किया कि पंचायत चुनाव में साफ छवि वाले युवा, पूर्व सैनिक और महिलाएं उम्मीदवार बनेंगे।
रामकुमार शंखधर को महानगर अध्यक्ष, पूरन सिंह रावत को सैनिक प्रकोष्ठ अध्यक्ष, हरदेव सिंह पंवार को उपाध्यक्ष (सैनिक प्रकोष्ठ) तथा अनिल डोभाल को रायपुर विधानसभा प्रभारी नियुक्त किया गया।
बैठक में शीशपाल पोखरियाल, मोहत डिमरी, निरंजन चौहान, कर्नल कैलाश देवरानी, राजेंद्र भट्ट, विकास रयाल, मनोज कोठियाल, प्रमोद काला, आशीष नौटियाल, कुसुम जोशी, आशुतोष कोठारी, विपिन नेगी, चित्रपाल सजवान, आशा रावत, धनंजय बिष्ट, नरेंद्र नेगी, शशिकांत, शहजाद अली, महेंद्र बिष्ट, विनोद नेगी, जगवीर नेगी, विकी पंवार सहित कई सदस्य उपस्थित रहे।

