कांग्रेस ने बूथ स्तर को मजबूत बनाने पर दिया जोर
निष्क्रिय पदाधिकारियों को चेतावनी,
अविकल उत्तराखंड
देहरादून । उत्तराखंड कांग्रेस ने संगठनात्मक और आंदोलनात्मक गतिविधियों की गहन समीक्षा शुरू कर दी है। एआईसीसी सचिव व सह प्रभारी सुरेन्द्र शर्मा और प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष संगठन सूर्यकांत धस्माना ने दो दिनों तक देहरादून महानगर और परवा दून क्षेत्र के ब्लॉक अध्यक्षों, महिला कांग्रेस, अनुसूचित जाति विभाग और श्रम प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों के साथ मैराथन बैठकें कीं।
बैठकों में सुरेन्द्र शर्मा ने दो टूक कहा कि निष्क्रिय पदाधिकारी स्वेच्छा से पद छोड़ें, अन्यथा उन्हें हटाकर सक्रिय कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी सौंपी जाएगी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेतृत्व चाहता है कि हर नेता अपने बूथ से जुड़े और वहां की बैठकों में हिस्सा ले। दो बार बुलाने के बावजूद कोई वरिष्ठ नेता बूथ बैठक में नहीं पहुंचे तो इसकी सूचना पीसीसी को दी जाए, जिसे राष्ट्रीय नेतृत्व तक पहुंचाया जाएगा।
सूर्यकांत धस्माना ने बताया कि 30 जुलाई तक प्रदेश के हर बूथ पर बीएलए-2 की नियुक्ति कर दी जाएगी। इसके लिए बीएलए-1 की जिम्मेदारी जिलों में सौंपी जा चुकी है। साथ ही आंदोलनात्मक कार्यक्रमों की रूपरेखा भी साझा की गई।
महिला कांग्रेस अध्यक्ष ज्योति रौतेला ने संगठन के पुनर्गठन और महिला अपराधों के खिलाफ जारी कार्यक्रमों की जानकारी दी। बैठक में जिला अध्यक्ष मोहित उनियाल, महानगर अध्यक्ष डॉ. जसविंदर सिंह गोगी सहित कई ब्लॉक अध्यक्षों ने सुझाव भी प्रस्तुत किए।

