होली-ईद की तरह कांवड़ यात्रा में भी मुंह की खाएगी भाजपा: कांग्रेस
अविकल उत्तराखंड
देहरादून। कांवड़ यात्रा रूट पर दुकानदारों को नाम पट्टिका, लाइसेंस और पहचान पत्र अनिवार्य करने के आदेश को लेकर कांग्रेस ने तीखा हमला बोला है।
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने कहा कि यह आदेश सर्वोच्च न्यायालय की अवमानना है। उन्होंने कहा कि पिछले वर्ष उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा इसी प्रकार का आदेश लागू किए जाने पर सुप्रीम कोर्ट ने सख्त फटकार लगाई थी और उस पर रोक लगा दी थी।

कांग्रेस मुख्यालय में पत्रकारों से बातचीत में धस्माना ने कहा कि भाजपा शासित राज्य बेरोजगारी, महंगाई और बिगड़ती कानून व्यवस्था जैसे मुद्दों से जनता का ध्यान हटाने के लिए धार्मिक ध्रुवीकरण का सहारा लेते हैं। उन्होंने कहा कि जिस तरह होली और ईदुलफित्र एक साथ पड़ने पर भाजपा ने देश में तनाव फैलाने की कोशिश की, लेकिन जनता ने प्रेम और समझदारी से त्योहार मनाकर इन मंसूबों को विफल कर दिया, उसी तरह कांवड़ यात्रा भी शांतिपूर्ण और पारंपरिक रूप से सम्पन्न होगी।
उन्होंने कहा कि हर साल की तरह इस बार भी मुस्लिम बहुल इलाकों में कांवड़ यात्रियों का स्वागत सत्कार होगा। साथ ही धस्माना ने कांवड़ रूट की जनता से भाजपा की साजिशों को नाकाम करने की अपील की।

