कांग्रेस श्रम प्रकोष्ठ ने किया श्रमिकों का सम्मान

कई हॉकर्स को भेंट किए रेनकोट

अविकल उत्तराखंड

देहरादून। उत्तराखंड कांग्रेस श्रम प्रकोष्ठ द्वारा आयोजित श्रमिक सम्मान सम्मेलन में प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष संगठन सूर्यकांत धस्माना ने कहा कि असली गांधीवाद वही है, जो समाज के सबसे पीछे खड़े व्यक्ति की तकलीफ़ को समझकर उसे दूर करने का प्रयास करे। उन्होंने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने आज़ादी की लड़ाई के दौरान यही संदेश दिया कि अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति के कष्ट को दूर करना ही असली आज़ादी है।

धस्माना ने कहा कि आज देश और प्रदेश में सत्ता में बैठे लोग केवल पूंजीपतियों के हितों के लिए काम कर रहे हैं। छोटे व्यापारियों और श्रमिकों के लिए रोजगार के अवसर और संसाधन खत्म होते जा रहे हैं। बड़े मॉल और ऑनलाइन कारोबार ने छोटे दुकानदारों को बर्बाद कर दिया, जबकि नोटबंदी और जीएसटी ने हालात और बिगाड़ दिए।

धस्माना ने बताया कि दून के न्यूज़पेपर हॉकर्स ने बारिश के मौसम में अख़बार बाँटने में आने वाली दिक़्क़त बताई थी, जिस पर देवभूमि मानव संसाधन विकास ट्रस्ट और कांग्रेस श्रम प्रकोष्ठ ने सभी हॉकर्स को रेनकोट भेंट करने का निर्णय लिया। सम्मेलन में 237 हॉकर्स को रेनकोट वितरित किए गए।

कार्यक्रम में श्रम प्रकोष्ठ अध्यक्ष दिनेश कौशल ने कहा कि कांग्रेस ऐसे सभी श्रमिकों को संगठित करेगी जिनकी आवाज़ कोई नहीं उठाता। महानगर कांग्रेस अध्यक्ष डॉ. जसविंदर सिंह गोगी ने कहा कि कांग्रेस ही गरीबों, वंचितों और बस्तियों के लोगों के हितों के लिए संघर्ष कर रही है।

न्यूज़पेपर हॉकर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष ललित जोशी और उपाध्यक्ष प्रदीप रतूड़ी ने धस्माना का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हर संकट की घड़ी में उन्होंने हॉकर्स की मदद की। कार्यक्रम में जगदीश धीमान, गिरिराज किशोर हिंदवान, सरदार हरप्रीत सिंह, कैलाश सेमवाल, राजेश भट्ट, राकेश शर्मा समेत कई पदाधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *