विदेशी प्रतिनिधिमंडल ने हिमालय गैलरी और AI लैब की सराहना की
अविकल उत्तराखंड
देहरादून। आंचलिक विज्ञान केंद्र, यूकोस्ट, झाझरा में इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ रिमोट सेंसिंग (इसरो) और यूनाइटेड नेशंस एफिलिएटेड Centre for Space Science and Technology Education in Asia and the Pacific (CSSTEAP) द्वारा संचालित PG कोर्स ऑन रिमोट सेंसिंग एंड GIS के तहत एशिया-प्रशांत क्षेत्र के 7 देशों के 11 प्रतिभागियों ने शैक्षिक भ्रमण किया।

प्रतिभागियों ने हिमालय गैलरी, फन साइंस गैलरी, फ्रंटियर ऑफ टेक्नोलॉजी, इनोवेशन हब, 3D फिल्म शो और तारामंडल का अवलोकन किया। साथ ही साइंस पार्क, डाइनो पार्क और जैव विविधता पार्क का भ्रमण भी किया। यूकोस्ट द्वारा कृत्रिम बुद्धिमत्ता (AI) के क्षेत्र में किए जा रहे कार्यों की जानकारी उन्हें आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस स्किल लैब के माध्यम से दी गई।

प्रतिनिधिमंडल के साथ आए आईआरएस देहरादून के वैज्ञानिक डॉ. हरी शंकर ने भ्रमण को प्रतिभागियों के ज्ञानवर्धन के लिए उपयोगी बताया और यूकोस्ट के महानिदेशक प्रो. दुर्गेश पंत का धन्यवाद ज्ञापित किया। सभी प्रतिभागियों ने विज्ञान केंद्र की गतिविधियों पर प्रसन्नता और संतोष व्यक्त किया।

