सेवा संघों को मान्यता नियमावली 1979 के तहत जारी हुआ आदेश
अविकल उत्तराखंड
देहरादून। अर्थ एवं संख्या विभाग के प्रस्ताव संख्या 694/स्था०/आ० सेवा संघ-28/2012 23 जुलाई 2024 के क्रम में अर्थ एवं संख्या राजपत्रित सेवा संघ, उत्तराखण्ड को मान्यता प्रदान कर दी गई है।

यह मान्यता सेवा संघों को मान्यता नियमावली, 1979 (यथा उत्तराखण्ड राज्य में प्रवृत्त) के सुसंगत प्रावधानों के तहत प्रदान की गई। विभाग ने इस संबंध में औपचारिक आदेश जारी कर संघ को मान्य सेवा संगठन घोषित किया है।
अध्यक्ष संयुक्त निदेशक डॉ दिनेश चंद्र बडोनी एवं सचिव उपनिदेशक डॉ इला पंत को मनोनीत किया गया।

