स्वर्गीय सत्य प्रसाद बहुगुणा जी की प्रतिमा का अभिषेक-पूजन

गुरु पूर्णिमा महोत्सव का आयोजन

भारतीय संस्कृति व संस्कृत के साधकों को किया गया सम्मानित

अविकल उत्तराखण्ड

कोटद्वार।  श्री बालाजी मंदिर परिसर में श्री गुरुभ्रातृ मंडल-कोटद्वार द्वारा गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर ब्रह्मलीन श्रद्धेय गुरुजी श्री सत्य प्रसाद बहुगुणा जी की प्रतिष्ठित प्रतिमा का वेदोक्त पद्धति से अभिषेक-पूजन किया गया।

पूजन कार्य आचार्य दिनेश प्रसाद जुयाल के सान्निध्य में पं. हरीश उनियाल व पं. वीरेन्द्र कण्डवाल द्वारा सम्पन्न कराया गया। भजन-संकीर्तन में पं. अनिल घनसेला व पं. पवन सुन्द्रियाल ने अपनी भावपूर्ण प्रस्तुतियों से सभी का मन मोह लिया।

इस अवसर पर भारतीय संस्कृति व संस्कृत भाषा के उत्थान में योगदान के लिए आचार्य कान्ता प्रसाद बडोला (पूर्व प्राचार्य) व डॉ. राजेन्द्र कुमार गौनियाल (वर्तमान प्राचार्य, श्री जगदेव सिंह संस्कृत महाविद्यालय, सप्तर्षि, हरिद्वार) को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। साथ ही शास्त्री परीक्षा में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्र कमल किशोर साहित्य शास्त्री (तृतीय वर्ष) और आचार्य परीक्षा में सर्वोच्च अंक पाने वाले छात्र सुशांत भट्ट व्याकरण आचार्य (प्रथम वर्ष) को भी सम्मानित किया गया।

संस्था के अध्यक्ष राजदीप माहेश्वरी ने बताया कि सर्वजन हिताय-सर्वजन सुखाय की भावना से यह कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर बालमोहन ध्यानी व प्रशांत बुधौड़ी ने गुरुपूर्णिमा के महत्व और गुरुजी के जीवन वृत्त पर प्रकाश डाला।

कार्यक्रम का सफल संचालन डॉ. रमाकांत कुकरेती (पूर्व प्रधानाचार्य, रा.इ.का. कण्वघाटी) ने किया। कार्यक्रम का समापन प्रसाद वितरण और विशाल भंडारे के साथ हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *