यूएसनगर में 66 ढोंगी-फकीर हिरासत में, सीमावर्ती जिलों से भी जुड़े तार
अविकल उत्तराखंड
रुद्रपुर। ‘ऑपरेशन कालनेमि’ के तहत ढोंगी पीर-फकीरों के खिलाफ एक व्यापक और सख़्त अभियान चलाया गया।
शनिवार को ऊधमसिंहनगर में कालनेमि अभियान के दौरान 66 संदिग्ध पीर-फकीरों को हिरासत में लिया गया। ये लोग आपराधिक प्रवृत्ति के पाए गए और भोले-भाले लोगों को भ्रमित कर मानसिक, शारीरिक व आर्थिक शोषण कर रहे थे।

हिरासत में लिए गए कुछ प्रमुख नाम:
चुन्नू मियां पुत्र वहीद, टंडोला, पीलीभीत (उ.प्र.)
नाजिम पुत्र रिफागत अली, गया (बिहार), हाल निवासी ट्रांजिट कैंप
अफ़जल पुत्र इस्तख़ार, शाहजहाँपुर (उ.प्र.), हाल निवासी झनकईया
परवेज पुत्र तालिब हुसैन, माधव टांडा, पीलीभीत
इम्तियाज अली पुत्र जफर अली, खटीमा, हाल निवासी पीलीभीत
तारीख अहमद पुत्र हामिद, गजरौला, पीलीभीत

मोहम्मद आसिफ पुत्र असगर अली, जमुनिया, बीसलपुर, पीलीभीत
और अन्य 59 संदिग्ध शामिल हैं।
एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने बताया कि पुलिस ने ऐसे कई और पीर-फकीरों को भी चिन्हित किया है, जो रामपुर, बिजनौर, पीलीभीत आदि सीमावर्ती जिलों से आकर ऊधमसिंहनगर में अवैध गतिविधियों में लिप्त हैं। इनके खिलाफ भी कड़ी कार्यवाही की जाएगी। हाल ही में इसी तरह के कुछ ढोंगी बाबाओं को बलात्कार और ठगी के आरोप में जेल भेजा जा चुका है।

