सहज और पारदर्शी प्रक्रिया से नवागंतुकों को मिला मार्गदर्शन
अविकल उत्तराखंड
खाड़ी (टिहरी गढ़वाल)। राजकीय महाविद्यालय खाड़ी में नए शैक्षणिक सत्र की प्रवेश प्रक्रिया सोमवार से आरंभ हो गई। पहले ही दिन कॉलेज परिसर में छात्र-छात्राओं का उत्साह देखने लायक रहा। बड़ी संख्या में विद्यार्थी समय पर पहुंचकर अपने दस्तावेज जमा करते नजर आए।
कॉलेज प्रशासन के अनुसार, प्रवेश प्रक्रिया को पूरी तरह सहज और पारदर्शी रखा गया है ताकि किसी भी छात्र-छात्रा को असुविधा न हो। प्राचार्य ने कहा कि स्नातक के विभिन्न विषयों में प्रवेश के प्रति विद्यार्थियों की रुचि यह साबित करती है कि क्षेत्र के युवा उच्च शिक्षा के प्रति जागरूक और संकल्पित हैं।
इस अवसर पर कॉलेज स्टाफ और वरिष्ठ छात्रों ने नवागंतुकों का मार्गदर्शन किया। कई नए छात्रों ने कहा कि महाविद्यालय की शैक्षणिक उपलब्धियां और अनुशासित वातावरण उन्हें यहाँ खींच लाया।
कॉलेज प्रशासन ने सभी अभ्यर्थियों से अपील की कि वे समय पर अपने दस्तावेज पूरे करें और निर्धारित तिथियों तक शुल्क जमा कर प्रवेश प्रक्रिया को पूर्ण करें। यह प्रक्रिया आगामी कुछ दिनों तक जारी रहेगी।

