अविकल उत्तराखंड
देहरादून। ग्राफिक एरा एक बार फिर ऐतिहासिक क्षण का साक्षी बनने जा रहा है। भारत के सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश जस्टिस सुधांशु धूलिया 19 जुलाई को ग्राफिक एरा में एक विशेष समारोह को संबोधित करेंगे।
यह कार्यक्रम ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी के सिल्वर जुबली कन्वेंशन सेंटर में 19 जुलाई को प्रातः 11:00 से आयोजित किया जाएगा।
इस गरिमामयी अवसर पर न्यायपालिका, शिक्षा और युवा जागरुकता से जुड़े महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की जाएगी। यह कार्यक्रम न केवल विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों के लिए प्रेरणा स्त्रोत बनेगा, बल्कि न्यायिक प्रणाली की गहराई को समझने का एक सुनहरा अफसर भी होगा। गौरतलब है कि पहले सुप्रीम कोर्ट के तत्कालीन न्यायमूर्ति जस्टिस अल्तमस कबीर भी ग्राफिक एरा के कार्यक्रम में शामिल हो चुके हैं।

