कांग्रेस नेताओं का राजभवन के बाहर धरना, गिरफ्तार फिर रिहा

बीकेटीसी अध्यक्ष की केदार उड़ान पर करण का प्रहार

एलटी चयनित अभ्यर्थियों से मिले कांग्रेस नेता

कांग्रेस नेताओं ने राज्यपाल से मिलने का समय न मिलने पर अनशन

लोकतंत्र की हत्या कर रही भाजपा सरकार: करन माहरा

कांवड़ और केदारनाथ में भाजपा नेताओं की दोहरी नीतियां उजागर

अविकल उत्तराखण्ड

देहरादून । पंचायत चुनावों में राज्य निर्वाचन आयुक्त सुशील कुमार पर असंवैधानिक कार्यों के आरोप लगाते हुए और उन्हें बर्खास्त करने की मांग को लेकर कांग्रेस नेताओं ने गुरुवार को राजभवन के बाहर धरना-प्रदर्शन किया। चार दिन से राज्यपाल से मिलने का समय न मिलने पर कांग्रेस अध्यक्ष करण माहरा और वरिष्ठ उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना दोपहर करीब एक बजे कार्यकर्ताओं के साथ कैंट रोड स्थित राजभवन पहुंचे और सड़क के किनारे धरने पर बैठ गए।

धरने के दौरान सूर्यकांत धस्माना चुपचाप सड़क पार कर मुख्य द्वार के बाहर फुटपाथ पर जाकर बैठ गए, जिससे पुलिस अधिकारियों में हड़कंप मच गया। अधिकारियों ने उन्हें समझाकर वापस तिराहे पर धरने में बैठा दिया। पत्रकारों से बातचीत में करण माहरा ने कहा कि राज्यपाल से मिलकर राज्य निर्वाचन आयुक्त की शिकायत करनी थी, क्योंकि उन्होंने उत्तराखंड पंचायती राज एक्ट की धारा 9(6) और (7) का खुला उल्लंघन किया है। लेकिन लगातार निवेदन के बावजूद समय नहीं दिया गया, इसलिए अब शांतिपूर्ण अनशन ही विकल्प है।

धरने के दौरान पुलिस ने करण माहरा, सूर्यकांत धस्माना, महानगर अध्यक्ष जसविंदर सिंह गोगी सहित नवीन जोशी, जगदीश धीमान, ज्योति रौतेला, अमरजीत सिंह, विशाल मौर्य, दिनेश कौशल, गिरिराज किशोर हिंदवाण, अभिनव थापर, गुल मोहम्मद, ललित भद्री, आनंद सिंह पुंडीर और मदन कोहली समेत कई कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया और पुलिस लाइन ले जाकर कुछ देर बाद रिहा कर दिया।

पार्टी मुख्यालय लौटकर धस्माना ने कहा कि जब सरकार और आयोग संविधान के खिलाफ काम करें और राज्यपाल जनता और विपक्ष की बात न सुनें, तो हमारे पास शांतिपूर्ण आंदोलन के अलावा कोई रास्ता नहीं बचता। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर अब भी राज्यपाल ने ध्यान नहीं दिया तो कांग्रेस बड़ा आंदोलन करेगी।

उत्तराखंड कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा ने आरोप लगाया कि प्रदेश की भाजपा सरकार लोकतंत्र का गला घोंट रही है और राज्यपाल भी प्रमुख विपक्षी दल से मिलने को तैयार नहीं हैं। उन्होंने इसे लोकतांत्रिक परंपराओं का घोर उल्लंघन और विपक्ष का अपमान बताया।

कांग्रेस मुख्यालय में पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि पंचायत चुनावों में भाजपा षड्यंत्र कर रही है, जबकि राज्य निर्वाचन आयुक्त लगातार उच्च न्यायालय के निर्देशों की अनदेखी कर रहे हैं। कांग्रेस कई बार राज्यपाल से निर्वाचन आयुक्त को बर्खास्त करने की मांग कर चुकी है, लेकिन आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। तीन बार राज्यपाल से मिलने का समय मांगा गया, मगर कोई उत्तर नहीं मिला।

कांवड़ यात्रा पर सवाल
करन माहरा ने कहा कि भाजपा कांवड़ यात्रा को लेकर दिखावा कर रही है। मुख्यमंत्री और मंत्री जहाँ कांवड़ियों पर फूल बरसा रहे हैं, वहीं कुछ कांवड़िए तोड़फोड़ और महिलाओं से अभद्रता कर रहे हैं। इन पर कार्रवाई करने वाले पुलिसकर्मियों को भी रोका जा रहा है। कांग्रेस ऐसे ईमानदार पुलिसकर्मियों के साथ खड़ी है।

उन्होंने बताया कि हरियाणा नंबर की गाड़ी में सवार लोगों ने एक गुर्जर युवक को गोली मारी और वैभव रावत को धमकाया। उन्होंने आरोप लगाया कि इस हमलावर को भाजपा का संरक्षण प्राप्त है और एफआईआर होने के बावजूद अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई।

बीकेटीसी अध्यक्ष पर गंभीर आरोप


करन माहरा ने बीकेटीसी अध्यक्ष हेमंत द्विवेदी पर भी आरोप लगाया कि वह नियमों की धज्जियां उड़ा रहे हैं। केदारनाथ में हेलीकॉप्टर दुर्घटनाओं के बावजूद वह और अन्य विवादास्पद लोग हेलीकॉप्टर से यात्रा कर रहे हैं। उन्होंने पूछा कि हेमंत द्विवेदी को हेलीकॉप्टर की अनुमति किस आधार पर दी गई। उन्होंने यूकाडा से स्थिति स्पष्ट करने और बीकेटीसी अध्यक्ष से जनता के सामने स्पष्टीकरण देने की मांग की। साथ ही मुख्यमंत्री से पूरे मामले की उच्च स्तरीय जांच कराने की मांग भी की।

इस मौके पर वरिष्ठ उपाध्यक्ष (संगठन) सूर्यकांत धस्माना, अध्यक्ष के सलाहकार अमरजीत सिंह, महामंत्री नवीन जोशी, महानगर अध्यक्ष डॉ. जसविंदर सिंह गोगी, प्रवक्ता डॉ. प्रतिमा सिंह, तथा वरिष्ठ नेता गिरिराज किशोर हिंदवाण भी मौजूद रहे।

एलटी अभ्यर्थियों के धरने में पहुंचे प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष

पिछले कई महीनों से अपनी नियुक्ति के लिए दर दर भटक रहे एलटी चयनित अभ्यर्थियों को समर्थन देने शिक्षा निदेशालय पहुंचे प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करण माहरा व पार्टी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष संगठन सूर्यकांत धस्माना ने आन्दोलंतरत अभ्यर्थियों को आश्वाशन दिया कि वे  उनकी अति शीघ्र नियुक्ति के लिए हर संभव प्रयास करेंगे।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करण माहरा ने कहा कि वे बहुत व्यथित हैं कि यूके ट्रिपल एससी की परीक्षा उत्तीर्ण करने के बावजूद पिछले छह महीनों से राज्य के शिक्षित 1352 अभ्यर्थी अपना नियुक्ति पत्र लेने के लिए दर दर की ठोकर खा रहे हैं और सरकार और सरकारी सिस्टम उनकी समस्या के समाधान प्रति उदासीन रवैया अपनाए हुए है जिसके कारण आज इतनी बरसात के मौसम में खुले असमान के नीचे भीगते हुए चयनित अभ्यर्थियों को सड़क पर धरने में बैठना पड़ रहा है।
माहरा ने कहा कि वे उनकी समस्या के समाधान के लिए हर संभव प्रयास करेंगे व आवश्यकता पड़ने पर प्रदेश के मुख्यमंत्री व राज्यपाल से भी मिलकर इस समस्या का समाधान करवाएंगे।


प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष संगठन सूर्यकांत धस्माना ने आंदोलनरत एलटी अभ्यर्थियों को आश्वस्त किया कि प्रदेश कांग्रेस उनके एक सूत्री मुद्दे पर सड़क सदन व न्यायालय हर जगह पूरी ताकत किस्त खड़ी रहेगी। उन्होंने कहा कि आगामी 25 जुलाई को माननीय उच्च न्यायालय नैनीताल में उनके मामले की पैरवी राज्य सरकार के महाधिवक्ता पूरी तत्परता से करें इसके लिए कांग्रेस राज्य सरकार के न्याय विभाग व मुख्य सचिव से भी आग्रह करेगी व प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा के नेतृत्व में कांग्रेस इस लड़ाई को सड़क में भी लड़ने को तैयार है।
धस्माना ने कहा कि अगर २५ जुलाई को भी यह मामला नहीं सुलझा तो पार्टी के विधानमंडल दल में इस मुद्दे को रखा जाएगा जिससे। विधानसभा के आगामी मॉनसून सत्र में पार्टी युद्ध पर सदन में सरकार से सवाल पूछे और सरकार पर सदमे दबाव बनाया जाए।
इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा के मीडिया सलाहकार सरदार अमरजीत सिंह,प्रदेश महासचिव नवीन जोशी, महानगर कांग्रेस अध्यक्ष डॉक्टर जसविंदर सिंह गोगी, प्रदेश श्रम प्रकोष्ठ अध्यक्ष दिनेश कौशल, प्रदेश अनुसूचित जाति विभाग अध्यक्ष मदन लाल, प्रदेश प्रवक्ता गिरिराज किशोर हिंदवाण भी उपस्थित रहे। एलटी चयनित अभ्यर्थियों के नेता रोहित असवाल, गौरव नौटियाल,जोगेंद्र नाथ, रमेश पांडे, जोगेंद्र नाथ, रोहित असवाल, बलदेव पंवार, नरेंद्र सिंह, विवेक उनियाल, आरती असवाल समेत बड़ी संख्या में एलटी चयनित अभ्यर्थिय उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *