स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के उत्तराधिकारियों को मुफ्त बस सेवा

स्मार्ट सिटी की बसों में निःशुल्क यात्रा सुविधा लागू

रोडवेज के लिए भी होगा पत्राचार

अविकल उत्तराखंड

देहरादून। स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों और उनके उत्तराधिकारियों के सम्मान में जिला प्रशासन ने संवेदनशीलता दिखाते हुए एक बड़ा कदम उठाया है।


गत दिवस जिलाधिकारी सविन बंसल की अध्यक्षता में आयोजित बैठक के दौरान सेनानियों के उत्तराधिकारियों ने स्मार्ट सिटी और रोडवेज बसों में निःशुल्क यात्रा की मांग रखी थी।


इस पर डीएम ने बीच बैठक में ही स्मार्ट सिटी की बसों में निःशुल्क यात्रा की सुविधा तत्काल प्रभाव से लागू करने के आदेश जारी कर दिए।

साथ ही रोडवेज बसों में भी इसी प्रकार की सुविधा के लिए परिवहन निगम के जीएम से पत्राचार करने का आश्वासन दिया गया है। डीएम के इस त्वरित निर्णय से स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के उत्तराधिकारी बेहद खुश हुए और उन्होंने आभार व्यक्त किया।

अब स्मार्ट सिटी की बसों में फ्री यात्रा की सुविधा हेतु सूचना फ्लेक्स भी चस्पा कर दिया गया है, जिससे इस निर्णय का व्यापक प्रचार हो सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *