कांग्रेस ने शहीद परिजनों का सम्मान किया

कारगिल विजय दिवस की पूर्व संध्या पर उत्तराखंड के 75 वीरों की शहादत को श्रद्धांजलि

अविकल उत्तराखंड

देहरादून। भारत भूमि पर कब्जा करने के दुस्साहस का करारा जवाब देते हुए भारतीय सैन्य बलों ने 1999 में ‘ऑपरेशन विजय’ के तहत कारगिल युद्ध में शहादत देने वाले देश के 527 जवानों, जिनमें उत्तराखंड के 75 वीर शामिल थे, के बलिदान को प्रदेश कांग्रेस ने याद किया।

कांग्रेस के पूर्व सैनिक विभाग द्वारा आयोजित शहीद सैनिक परिजन सम्मान समारोह में शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई और उनके परिजनों को सम्मानित किया गया।

मुख्य अतिथि प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष संगठन सूर्यकांत धस्माना ने कहा कि कारगिल युद्ध ने भारतीय सेना की वीरता, साहस और बलिदान की अद्वितीय मिसाल पेश की। उन्होंने कहा कि मई 1999 में लगभग 5000 पाकिस्तानी सैनिकों ने कारगिल की ऊंची पहाड़ियों पर कब्जा जमाया था, लेकिन भारतीय सेना ने 3 मई से 26 जुलाई तक चले युद्ध में उन्हें मुंहतोड़ जवाब देते हुए दुश्मन के 3000 से अधिक सैनिकों को मार गिराया और जीत दर्ज की।

उन्होंने कैप्टन सौरभ कालिया, कैप्टन विक्रम बत्रा, ग्रेनेडियर योगेंद्र सिंह यादव, लेफ्टिनेंट मनोज पांडे और मेजर राजेश अधिकारी जैसे वीरों का उल्लेख करते हुए कहा कि इनका बलिदान देश कभी नहीं भुला सकता। उन्होंने कहा कि इस युद्ध में बोफोर्स तोपों की भूमिका अत्यंत निर्णायक रही, जिसके लिए झूठे प्रचार के माध्यम से राजीव गांधी को बदनाम किया गया था।

इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे कांग्रेस पूर्व सैनिक विभाग के अध्यक्ष कर्नल राम रतन नेगी ने कहा कि यह उनके लिए सौभाग्य की बात है कि अध्यक्ष बनने के बाद उनका पहला कार्यक्रम शहीदों के परिजनों के सम्मान से जुड़ा है। उन्होंने तोलोलिंग और टाइगर हिल पर लड़ी गई लड़ाई का जिक्र करते हुए कहा कि हर एक सैनिक के बलिदान को नमन है।

महानगर कांग्रेस अध्यक्ष डॉ. जसविंदर सिंह गोगी ने परिजनों का आभार जताते हुए कहा कि उनकी उपस्थिति कांग्रेस के लिए प्रेरणा है और कांग्रेस हमेशा शहीदों के सम्मान के लिए आगे रहेगी। गीतकार विकास भारद्वाज ने देशभक्ति गीत “दिल दिया है जां भी देंगे ऐ वतन तेरे लिए” गाकर कार्यक्रम की शुरुआत की।

कार्यक्रम का संचालन कांग्रेस महामंत्री जगदीश धीमान ने किया।
सम्मानित होने वालों में शहीद नायक शिव चरण की पत्नी मंजू देवी, शहीद ताजिंग की सुपुत्री तेनजिंग डोल्मा, शहीद हवलदार जगत सिंह की पत्नी बुंद्रा देवी, शहीद हरि सिंह की पत्नी हीरा देवी, शहीद नायक सुब्बा सिंह की पत्नी मुन्नी देवी, शहीद दिलावर सिंह की पत्नी कमला देवी, शहीद रंजीत सिंह की पत्नी सरला देवी, शहीद विजय सिंह भंडारी की माता राम चंद्री देवी, शहीद धर्म सिंह की पत्नी अनसुईया देवी, शहीद राजेश गुरुंग की माता बसंती देवी, शहीद देवेंद्र सिंह की पत्नी शांति देवी व शहीद लेख बहादुर की पत्नी नैना गुरुंग प्रमुख रूप से रहीं।

इस अवसर पर प्रदेश महिला कांग्रेस अध्यक्ष ज्योति रौतेला, प्रदेश श्रम प्रकोष्ठ अध्यक्ष दिनेश कौशल, बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ अध्यक्ष डॉ. प्रदीप जोशी, मीडिया सलाहकार अमरजीत सिंह, राजेंद्र शाह, अर्जुन सोनकर, अभिषेक तिवारी, राजेश पुंडीर, राजेश उनियाल, सावित्री थापा, कर्नल मोहन सिंह रावत, गोपाल गड़िया, कुशल सिंह राणा, लेफ्टिनेंट सहदेव शर्मा, अशोक नेगी, विपुल नौटियाल, गुल मोहम्मद, अनीस अंसारी, मदन कोहली सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *