अविकल उत्तराखंड
खाड़ी (टिहरी गढ़वाल)। राजकीय महाविद्यालय खाड़ी में कारगिल विजय दिवस के अवसर पर एक भावपूर्ण श्रद्धांजलि समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर 1999 के कारगिल युद्ध में शहादत देने वाले वीर सैनिकों को याद करते हुए दीप प्रज्ज्वलित कर उन्हें नमन किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर अरुण कुमार सिंह ने की। उन्होंने अपने संबोधन में कहा, “कारगिल के रणबांकुरों ने भारत माता की रक्षा के लिए अपने प्राणों का बलिदान दिया। उनका साहस, समर्पण और राष्ट्रभक्ति आने वाली पीढ़ियों के लिए सदैव प्रेरणा स्रोत रहेगा।” उन्होंने विद्यार्थियों से भी आह्वान किया कि वे देश के प्रति कर्तव्यनिष्ठ रहें और शहीदों के आदर्शों को जीवन में अपनाएं।
कार्यक्रम में मीना वर्तवाल, डॉ. संगीता विजल्वान, मनीषा, आशीष, हितेश सहित महाविद्यालय के छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। सभी ने मिलकर वीर शहीदों को श्रद्धा-सुमन अर्पित किए और दो मिनट का मौन रखकर उनकी आत्मा की शांति हेतु प्रार्थना की।
महाविद्यालय की ओर से समस्त वीर शहीदों को नमन करते हुए यह संदेश दिया गया कि उनका बलिदान राष्ट्र के लिए सर्वोपरि है और उसे कभी भुलाया नहीं जा सकता।
कार्यक्रम का समापन देशभक्ति के नारों—“भारत माता की जय” और “वीर शहीद अमर रहें”—के साथ किया गया।

