ब्रांडेड नकली दवाओं के नेटवर्क का भंडाफोड़

पंजाब से मेडिकल स्टोर मालिक समेत 5 गिरफ्तार

एम्बुलेंस से भेजकर करते थे नकली दवा सप्लाई

अविकल उत्तराखंड

देहरादून। उत्तराखंड एसटीएफ ने ब्रांडेड कंपनियों की नकली जीवनरक्षक दवाएं बेचने वाले गिरोह के एक और सदस्य को गिरफ्तार कर गिरोह की कमर तोड़ दी है।
ताज़ा कार्रवाई में एसटीएफ ने नोबल फार्मेसी/लाइफ साइंसेज के मालिक पंकज शर्मा को जिरकपुर, पंजाब से गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार पंकज शर्मा अपने मेडिकल स्टोर के जरिए नकली दवाओं को पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, नोएडा और राजस्थान के बाजारों में सप्लाई करता था। अब तक इस गिरोह के पांच सदस्य गिरफ्तार किए जा चुके हैं।

एसटीएफ एसएसपी नवनीत सिंह भुल्लर के अनुसार, नकली दवाइयों के विरुद्ध ताबड़तोड़ कार्रवाई की जा रही है। मामले की जांच 1 जून 2025 को संतोष कुमार की गिरफ्तारी के बाद एसटीएफ को सौंपी गई थी। संतोष कुमार के पास बड़ी मात्रा में नकली रैपर, लेबल, क्यूआर कोड और आउटर बॉक्स बरामद हुए थे।

पंकज शर्मा ने पूछताछ में बताया कि वह नकली दवाइयाँ राजस्थान निवासी नवीन बंसल और अन्य लोगों से खरीदता था। इन दवाओं को वह रजिस्टर्ड एम्बुलेंस (CH 01T 3977) के जरिए विभिन्न राज्यों में सप्लाई करता था, ताकि पुलिस या ड्रग विभाग को शक न हो।

गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण:
पंकज शर्मा पुत्र स्व. अशोक शर्मा
पता: मकान नं. 1388, ग्राउंड फ्लोर, सेक्टर-15, पंचकुला, हरियाणा
हाल पता: 47-जे ब्लॉक, न्यू जनरेशन अपार्टमेंट, ढाकोली, जिरकपुर, पंजाब
मूल निवासी: गांव केड़ा खुर्द, तहसील जगाधरी, जिला यमुनानगर, हरियाणा

आपराधिक इतिहास:
अन्य राज्यों से जानकारी जुटाई जा रही है।
गिरोह के अन्य सदस्यों और कंपनियों की पहचान को लेकर एसटीएफ की जांच जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *