लंबित बोनस भुगतान व वरिष्ठ शिक्षकों के समायोजन की भी माँग
अविकल उत्तराखंड
चमोली। जनपद के प्राथमिक शिक्षक संघ ने जिला शिक्षा अधिकारी (प्रारंभिक शिक्षा) से प्राथमिक प्रधानाध्यापक, उच्च प्राथमिक सहायक अध्यापक एवं उच्च प्राथमिक प्रधानाध्यापक के रिक्त पदों पर शीघ्र पदोन्नति करने की माँग की है।
संगठन के जिला अध्यक्ष एवं प्रांतीय तदर्थ समिति के सदस्य दिगम्बर सिंह नेगी, जिला मंत्री मुकेश नेगी एवं कोषाध्यक्ष प्रेम सिंह फरस्वान ने प्रेस को जारी बयान में बताया कि दिनांक 9 अप्रैल 2025 को उक्त पदों हेतु जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय से विज्ञप्ति जारी की गई थी, लेकिन त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के चलते पदोन्नति प्रक्रिया आगे नहीं बढ़ सकी। अब चुनाव सम्पन्न हो चुके हैं, इसलिए शिक्षकों की माँग है कि पदोन्नति सूची तत्काल जारी की जाए।
संगठन ने यह भी कहा कि थराली, देवाल और नारायणबगड़ विकासखंडों में कार्यरत औपबंधिक शिक्षकों को वर्ष 2017 से 2022 तक का बोनस भुगतान अब तक नहीं हुआ है। संघ ने प्रशासन से माँग की है कि इस लंबित भुगतान को अविलंब निपटाया जाए।
इसके साथ ही नवीन नियुक्तियों के चलते सरप्लस हुए शिक्षकों में से पूर्व से कार्यरत वरिष्ठ शिक्षकों का समायोजन सुगम विद्यालयों में किए जाने की भी माँग की गई है।

