जिला पंचायत अध्यक्ष की आरक्षण सूची से कांग्रेस बिफरी

मेरे पुत्र को रोकने के लिए दून जिले का आरक्षण गलत किया-प्रीतम सिंह

देखें वीडियो, अनन्तिम आरक्षण पर आपत्ति दर्ज कराएंगे

अविकल थपलियाल

देहरादून। पंचायत चुनाव परिणाम से उत्साहित प्रमुख विपक्षी दल कांग्रेस ने जिला पंचायत अध्यक्ष के आरक्षण को लेकर कड़ा विरोध दर्ज कराया है।

चुनाव परिणाम के बाद शुक्रवार की देर शाम जारी किए गयी अनन्तिम आरक्षण सूची के तुरंत बाद कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने वीडियो जारी कर इसे संविधानिक नियमों के विपरीत बताया। देहरादून जिले की सीट को पूर्व की तरह महिला घोषित किया गया है।

उन्होंने कहा कि सरकार ने मेरे पुत्र अभिषेक सिंह को रोकने के लिए देहरादून जिला पंचायत का गलत आरक्षण किया है। इसका वे कोर्ट में विरोध करेंगे।

देखें वीडियो

उन्होंने कहा कि पूर्व में पंचायत के गलत आरक्षण के बाद मामला हाईकोर्ट में विचाराधीन है।
प्रीतम सिंह ने कहा कि
प्रदेश सरकार ने जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव का अनैतिक आरक्षण कर कांग्रेस को रोकने का जो असफल प्रयास किया है, हम इसके खिलाफ नियमानुसार आपत्ति भी दर्ज करेंगे और न्यायालय में भी लड़ेंगे।
देहरादून जनपद में हमारे पास पूर्ण बहुमत है और हम जिला पंचायत अध्यक्ष का चुनाव पूरी मजबूती के साथ लड़ेंगे और जीतेंगे।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस कार्यकर्ता निराश न हों और मजबूती से विरोध दर्ज कराए।
उन्होंने कहा कि।पंचायत सीटों के आरक्षण में व्यापक स्तर पर भृष्टचार हुआ है। इसका जल्द ही प्रेस कांफ्रेंस में खुलासा करेंगे।

गौरतलब है कि इस बार प्रीतम सिंह के पुत्र अभिषेक सिंह ने जिला पंचायत का चुनाव जीत है। और वे अध्यक्ष के प्रबल उम्मीदवार माने जा रहे थे।
पिछले कार्यकाल में भाजपा की मधु चौहान जिला पंचायत की अध्यक्ष बनीं थी।
इधऱ, कांग्रेस का कहना है कि चुनाव परिणाम के बाद पार्टी 8-10 जिला पंचायत अध्यक्ष की सीट जीतेगी। प्रीतम की गहरी नाराजगी के पीछे अंदरूनी दलीय राजनीति का ‘खेल’ भी नजर आ रहा है।

आपत्ति दो अगस्त से होंगी दाखिल

दो से चार अगस्त से जिला पंचायत आरक्षण से असहमत दल व व्यक्ति अनन्तिम आरक्षण को लेकर आपत्ति दर्ज कराएंगे। पांच अगस्त को आपत्तियों का निस्तारण किया जाएगा । और 6 अगस्त को जिला पंचायत अध्यक्ष की 12 सीटों का अंतिम आरक्षण सूची का प्रकाशन किया जाएगा।

जिला पंचायत आरक्षण की स्थिति

1 अल्मोड़ा- महिला
2 बागेश्वर- महिला (अनुसूचित जाति)
3 चम्पावत- अनारक्षित
4 चमोली- अनारक्षित
5 देहरादून -महिला
6 नैनीताल- अनारक्षित
7 पौड़ी गढ़वाल- महिला
8 पिथौरागढ़ -अनुसूचित जाति
9 रुद्रप्रयाग – महिला
10 टिहरी गढ़वाल – महिला
11 ऊधमसिंह नगर – पिछड़ा वर्ग
12 उत्तरकाशी – अनारक्षित

Pls clik-देखें पंचायत चुनाव से जुड़ी खबरें

जिला पंचायत अध्यक्ष पदों के लिए आरक्षण का प्रथम चक्र लागू

पंचायत परिणाम ने भाजपा के परिवारवाद को दिए गहरे जख्म

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *