राकेश चमोली और समीर स्वामी को मिला सम्मान
अविकल उत्तराखंड
देहरादून। देहरादून फोटोग्राफी क्लब (DDPC) द्वारा आयोजित 11वीं कवर शॉट चैलेंज प्रतियोगिता के विजेताओं की घोषणा कर दी गई है।
इस बार प्रतियोगिता की थीम “Wildlife in Action” यानी “वन्य जीव एक्शन में” रखी गई थी, जिसमें फोटोग्राफरों ने जंगल की दुनिया को जीवंत अंदाज़ में कैमरे में कैद किया।

प्रतियोगिता में विकास डिमरी को प्रथम पुरस्कार प्राप्त हुआ, जबकि राकेश चमोली को द्वितीय और समीर स्वामी को तृतीय स्थान पर विजेता घोषित किया गया।
आयोजकों के अनुसार, सभी प्रतिभागियों की प्रस्तुतियाँ शानदार थीं और प्रत्येक तस्वीर ने प्रकृति की जीवंतता और फोटोग्राफर के धैर्य को दर्शाया।

क्लब ने सभी प्रतिभागियों का आभार जताते हुए कहा कि इस बार की प्रतियोगिता अब तक की सबसे चुनौतीपूर्ण रही। साथ ही निर्णायक मंडल में शामिल अभय मिश्रा, भूमेश भारती और सुमन मित्रा को उनके समय, अनुभव और निष्पक्ष मूल्यांकन के लिए विशेष धन्यवाद दिया गया।

DDPC ने अपने फोटोग्राफ़ी प्रेमियों से आगे भी इस यात्रा में जुड़े रहने और आगामी चैलेंज, फोटोग्राफी वॉक्स व प्रदर्शनों के लिए तैयार रहने का आग्रह किया है।

