‘मेरी योजना’ के द्वितीय संस्करण व मन की बात से जोड़कर शोध के निर्देश
अविकल उत्तराखण्ड
देहरादून।
राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल (सेनि.) गुरमीत सिंह से सचिव, कार्यक्रम क्रियान्वयन, संस्कृत शिक्षा एवं जनगणना ने शिष्टाचार भेंट की।
सचिव ने गत सप्ताह कर्नाटक के शिवमोगा ज़िले के मत्तूर ग्राम, केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय के श्रींगेरी परिसर, बेंगलुरु के गुरुकुलम विद्यालय एवं संस्कृत भारती के अक्षरम केंद्र के भ्रमण की विस्तृत जानकारी राज्यपाल को दी।
राज्यपाल ने सचिव द्वारा प्रस्तुत विवरण की सराहना करते हुए संस्कृत शिक्षा विभाग द्वारा किए जा रहे नवाचारों की प्रशंसा की तथा संस्कृत भाषा और शिक्षा के उत्थान हेतु और अधिक प्रभावी व तीव्र गति से कार्य करने के निर्देश दिए।
उन्होंने आगामी सप्ताह आयोजित होने वाले ‘संस्कृत ग्राम कार्यक्रम’ हेतु शुभकामनाएँ दी।
राज्यपाल ने कार्यक्रम क्रियान्वयन विभाग द्वारा प्रकाशित पुस्तक ‘मेरी योजना—केंद्र सरकार’ की एक बार पुनः सराहना की। साथ ही इसके द्वितीय संस्करण पर कार्य प्रारंभ करने के निर्देश देते हुए कहा कि केंद्र सरकार की प्रदेश में संचालित योजनाओं को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘मन की बात’ कार्यक्रम से जोड़कर विश्लेषणात्मक व शोधपरक कार्य किया जाए।

