‘उत्तराखंड में आपदा से हाहाकार – सांसद ग्राउंड जीरो से गायब’

मृतकों व लापता लोगों की संख्या तत्काल जारी करे –कांग्रेस

कांग्रेस ने कहा, भाजपा सांसद फोटोशूट में व्यस्त, अजय भट्ट को भी घेरा

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष आपदा प्रभावितों के बीच पहुंचे

अविकल उत्तराखण्ड

देहरादून। कांग्रेस ने भाजपा के सांसदों को कठघरे में खड़ा किया। और प्रदेश सरकार से पूछा है कि धराली आपदा के मृतकों व घायलों के आंकड़े अभी तक क्यों नहीं जारी किए।

कांग्रेस के उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने कहा कि सांसद दिल्ली में पीएम से मिल कर फ़ोटो शूट कर रहे हैं। लेकिन सांसद ग्राउंड जीरो से गायब हैं। जबकि इन्हें तत्काल अपने अपने क्षेत्रों की ओर कूच करना चाहिए था।
कांग्रेस नेता ने कहा कि टिहरी और पौड़ी लोकसभा क्षेत्र में आपदा ने कहर बरपाया है।लेकिन फील्ड में सांसद नहीं दिखाई दे रहे हैं। 

अजय भट्ट का बयान संवेदनहीन –कांग्रेस

उत्तराखंड में लगातार आपदाओं से जनजीवन अस्त-व्यस्त है, लेकिन प्रदेश के पांचों सांसद इस संकट में जनता के बीच मौजूद रहने के बजाय दिल्ली में प्रधानमंत्री के साथ फोटो शूट में व्यस्त हैं। यह आरोप प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष (संगठन) सूर्यकांत धस्माना ने बुधवार को प्रदेश मुख्यालय में पत्रकारों से बातचीत में लगाया।

उन्होंने कहा कि हर्षिल-धराली में विनाशकारी आपदा, यमुनोत्री में चट्टान गिरने से तीर्थयात्री की मृत्यु और हाईवे का कई दिनों तक बंद रहना। पौड़ी में घर गिरने से महिलाओं की मौत और पाबौं में भारी नुकसान हुआ। इन सभी घटनाओं के बावजूद संबंधित सांसद अपने क्षेत्रों से नदारद हैं।

उन्होंने नैनीताल सांसद अजय भट्ट के बयान को बेहद शर्मनाक और संवेदनहीन बताया, जिसमें उन्होंने कहा कि “बादल तो फटते ही रहते हैं और आपदाओं को रोका नहीं जा सकता।” धस्माना ने कहा कि भाजपा के सांसदों को पता है कि वे धार्मिक ध्रुवीकरण के आधार पर जीतते हैं, इसलिए जनता के संकट में उनकी उपस्थिति को आवश्यक नहीं समझते।

करण माहरा आपदा प्रभावित क्षेत्र में पहुंचे

उत्तरकाशी जिले के गंगोत्री क्षेत्र के धराली-हरसिल में आई भीषण आपदा के बाद प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष करण माहरा बुधवार देर शाम आपदा प्रभावित क्षेत्र में पहुंच गए। वे कल से ही राहत कार्यों में जुटे कांग्रेस कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ा रहे हैं और प्रभावित लोगों की हर संभव मदद का प्रयास कर रहे हैं।

सूर्यकांत धस्माना ने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष के निर्देश पर उत्तरकाशी जिला अध्यक्ष मनीष राणा और प्रदेश महामंत्री घनानंद नौटियाल के नेतृत्व में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने घटना के कुछ घंटों के भीतर ही राहत व बचाव कार्य शुरू कर दिया था।

धस्माना ने कहा कि लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी, पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा लगातार राज्य के हालात की जानकारी ले रहे हैं।


उन्होंने कहा कि प्रदेश कांग्रेस इस आपदा को एक आपातकालीन संकट की घड़ी मानते हुए सरकार और प्रशासन के साथ कंधे से कंधा मिलाकर राहत कार्य में लगी है, लेकिन सरकार को मृतकों और लापता लोगों की सही संख्या सार्वजनिक करनी चाहिए ताकि भ्रम की स्थिति समाप्त हो।

धस्माना ने राहत-बचाव में लगे सेना, आईटीबीपी, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और स्थानीय प्रशासन को साधुवाद दिया ।

Pls clik-

उत्तरकाशी व पौड़ी जिले में पांच मौतें,लापता की तलाश जारी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *