भाजपा ने जिपं अध्यक्ष पद के उम्मीदवारों की घोषणा की

देखें सूची

विरोध के बाद भी दीपक बिजल्वाण भाजपा में शामिल

अविकल उत्तराखंड

देहरादून। भाजपा ने जिला पंचायत अध्यक्ष के आठ उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की। इससे पूर्व 89 में से 63 ब्लाक प्रमुख उम्मीदवारों की घोषणा हो चुकी है।


विरोध के बाद भी दीपक बिजल्वाण भाजपा में शामिल
उत्तरकाशी और चमोली में भाजपा को जिला पंचायत चुनाव में बढ़त
11 निर्दलीय सदस्य भाजपा में शामिल, 70% से अधिक पंचायत पदों पर जीत का दावा
देहरादून। भाजपा ने शुक्रवार को उत्तरकाशी के 9 और चमोली के 2 निर्दलीय जिला पंचायत सदस्यों को पार्टी में शामिल कर अध्यक्ष पद के चुनाव में निर्णायक बढ़त बना ली है। प्रदेशाध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद महेंद्र भट्ट ने दावा किया कि पार्टी सभी 89 ब्लॉकों में कमल खिलाएगी और 70 फीसदी से अधिक प्रधान व बीडीसी सदस्य जीत चुकी है।
प्रदेश कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में उत्तरकाशी के निर्वतमान जिला पंचायत अध्यक्ष व वर्तमान सदस्य दीपक बिजलवाण, चमोली के सदस्य दौलत बिष्ट सहित 11 निर्दलीय सदस्यों ने भाजपा का दामन थामा। इस अवसर पर सभी को पार्टी का पटका पहनाकर औपचारिक सदस्यता दिलाई गई।
महेंद्र भट्ट ने कहा कि यह जुड़ाव भाजपा की एकतरफा जीत का संकेत है। उन्होंने बताया कि पार्टी 89 में से 63 ब्लॉक प्रमुख उम्मीदवारों की घोषणा कर चुकी है और शेष भी जल्द घोषित होंगे। भाजपा को विश्वास है कि सभी ब्लॉक प्रमुख और जिला पंचायत अध्यक्ष की सीटों पर पार्टी ही काबिज होगी, क्योंकि जनता ने विकास के लिए ट्रिपल इंजन सरकार को वोट दिया है।

Pls clik-देखें खबरें

निवर्तमान जिपं अध्यक्ष के भाजपा में आने की ‘खबर’ से मचा घमासान

भाजपा ने ब्लाक प्रमुख उम्मीदवारों की सूची जारी की

राखी, राहत और रिश्ता: आपदा के बीच भावुक क्षण

चालीस किमी पैदल रास्ता नाप कर धराली पहुंचे कांग्रेस नेता करन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *