पिथौरागढ़ में मानस कॉलेज का पंचम शिक्षारंभ समारोह

‘कौशल आधारित शिक्षा से ही युवाओं का भविष्य सुरक्षित’

अविकल उत्तराखंड

पिथौरागढ़। मानस कॉलेज के पंचम शिक्षारंभ समारोह का शुभारंभ पंतनगर विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति डॉ. बी.एस. बिष्ट ने किया। मुख्य अतिथि डॉ. बिष्ट ने कहा कि आज का भारत कौशल आधारित है, जहां युवा अपनी दक्षता के बल पर न केवल अपना भविष्य बना रहे हैं, बल्कि राष्ट्र को वैश्विक प्रतिस्पर्धा में अग्रणी बना रहे हैं। उन्होंने कहा कि सीमांत जनपद में व्यावसायिक शिक्षा के विविध अवसर प्रदान कर मानस कॉलेज ने विद्यार्थियों के करियर और उच्च शिक्षा में उल्लेखनीय योगदान दिया है।

प्रख्यात शिक्षाविद् प्रो. के.के. पांडे ने की-नोट प्रस्तुति में कहा कि विद्यार्थियों में असीम संभावनाएं होती हैं और मानस कॉलेज उन्हें उद्यमिता तथा करियर निर्माण की दिशा में प्रेरित कर रहा है। कॉलेज के चेयरमैन डॉ. अशोक कुमार पंत ने स्वागत भाषण दिया, जबकि निदेशक देवाशीष पंत ने बताया कि सातों पाठ्यक्रमों में मिले प्रवेश कॉलेज पर अभिभावकों के भरोसे का प्रमाण हैं।

विशेषज्ञों और अतिथियों ने सराहा कॉलेज की पहल

मार्केटिंग विभागाध्यक्ष अंशुल पंत ने पाठ्यक्रमों की भूमिका व प्लेसमेंट अवसरों पर प्रकाश डाला। अकादमिक विभागाध्यक्ष यशोदा पाठक ने अनुशासन और ‘कोड ऑफ कंडक्ट’ पर चर्चा की। मुंबई हॉस्पिटल की वरिष्ठ डायटीशियन डॉ. प्रीति चौहान ने वर्चुअल संबोधन में स्वास्थ्य जागरूकता बढ़ने और न्यूट्रीशन एंड हेल्थ केयर कोर्स के महत्व को रेखांकित किया।

सामाजिक कार्यकर्ता राम सिंह बिष्ट ने कहा कि पहाड़ के छात्रों को घर पर ही न्यूनतम खर्च में व्यावसायिक शिक्षा देकर कॉलेज ने उल्लेखनीय कार्य किया है।
कार्यक्रम में सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति प्रो. नरेंद्र सिंह भंडारी, डॉ. डी.के. पांडे, संरक्षक कमला पंत, अभिनेता हेमंत पांडे, आईबीए चैम्पियन बिमल पुनेरा, बार एसोसिएशन अध्यक्ष मोहन चंद्र भट्ट, वरिष्ठ पत्रकार बसंत भट्ट, डॉ. पी.आर. लोहिया समेत कई गणमान्य उपस्थित रहे।

इस अवसर पर सहयोग के लिए शमशेर सिंह सौन, कैप्टन दीवान वल्दिया, प्रकाश जोशी, मीनू भट्ट, शिरीष पंत, हीरा सिंह खाती, सुनीता रावत, बेला भट्ट, भावना भट्ट, प्रकाश चंद्र, जगदीश पांडे, रुकुम सिंह आदि को सम्मानित किया गया। विद्यार्थियों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। अध्यक्षीय उद्बोधन में प्रबंध निदेशक कंचन लता पंत ने विद्यार्थियों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। संचालन पीआर विभागाध्यक्ष योगेश भट्ट ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *