किट में चावल, आटा, तिरपाल व बर्तन सहित जरूरी सामान
अविकल उत्तराखंड
उत्तरकाशी। धराली-हर्षिल क्षेत्र में हाल ही में आई आपदा के बाद रेस्क्यू कर लाए गए प्रभावित लोगों को प्रशासन द्वारा दैनिक जरूरत का सामान उपलब्ध कराया जा रहा है।
जिला मुख्यालय सहित मातली, बड़ेथी, ज्ञानसु, नेताला, गणेशपुर, भेला टिपरी आदि गांवों में प्रवास कर रहे पीड़ित परिवारों तक प्रशासनिक टीम घर-घर जाकर खाद्यान्न सामग्री पहुंचा रही है।

अब तक कुल 171 राहत किट वितरित की जा चुकी हैं। प्रत्येक किट में 10 किलो चावल, 5 किलो आटा, 2 किलो दाल, 2 किलो नमक, एक तिरपाल, दो थालियां, आवश्यक बर्तन, रसोई का तेल और अन्य दैनिक उपयोग की वस्तुएं शामिल हैं।
यह सामग्री ‘धराली जन कल्याण आपदा सेवा समिति’ के अध्यक्ष संजय पंवार, अन्य प्रतिनिधियों तथा स्थानीय प्रशासन (एक पटवारी व दो अमीन) की टीम के माध्यम से वितरित की गई।

