सिर्फ 1 वोट से मिली जीत, समर्थकों में जश्न
अविकल उत्तराखंड
कल्जीखाल। भाजपा अधिकृत प्रत्याशी गीता देवी कल्जीखाल ब्लॉक प्रमुख निर्वाचित हो गई हैं। उनके साथ संजय पटवाल ज्येष्ठ प्रमुख और दीपक असवाल कनिष्ठ प्रमुख बने हैं। मिरचौड़ा सीट से निर्विरोध क्षेत्र पंचायत सदस्य चुनी गईं गीता देवी को 12 क्षेत्र पंचायत सदस्यों का समर्थन मिला। गीता देवी एक गृहिणी हैं, जबकि उनके पति संजय कुमार लगभग 12 वर्षों से ब्लॉक मुख्यालय में पीआरडी के पद पर कार्यरत हैं।

कड़ा मुकाबला होने के बावजूद गीता देवी ने मात्र 1 वोट से जीत हासिल की ।
जीत के बाद क्षेत्र के विभिन्न हिस्सों में भाजपा कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने खुशी जताते हुए जश्न मनाया।

