मेधावी छात्र-छात्राओं का सम्मान
अविकल उत्तराखंड
टिहरी गढ़वाल। राजकीय इंटर कॉलेज रणाकोट में 79वां स्वतंत्रता दिवस बड़े धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। प्रातःकालीन बेला में प्रभारी प्रधानाचार्य शकुंतला रणाकोटी ने ध्वजारोहण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

इस अवसर पर विद्यालय के छात्र-छात्राओं और शिक्षकों ने देशभक्ति से ओतप्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। समाजसेवी एवं वर्तमान में पथरी (हरिद्वार) के स्टेशन अधीक्षक राजेंद्र प्रसाद रणाकोटी ने मेधावी छात्र-छात्राओं को पुरस्कार वितरित कर सम्मानित किया।

कार्यक्रम में प्रभारी प्रधानाचार्य शकुंतला रणाकोटी, विश्व प्रकाश मेहरा, सतीश जोशी, सोहन लाल भट्ट, सुनील कुमार सैनी, रीना कौशिक, शिवानी राणा, शकुंतला पांडे, शिक्षणेत्तर कर्मचारी मनोहर शर्मा, शुभम चौहान और पंकज बिजलवान सहित बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी एवं गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

