बदला स्टैंड- अपह्रत सदस्यों ने कहा, मर्जी से घूमने निकले
…गोली चलती रहती है.. फिर भट्ट ने कहा, ऑडियो AI से बनाया
देखें, वायरल ऑडियो व वीडियो
अविकल थपलियाल
नैनीताल। जिला पंचायत सदस्यों के अपहरण की कहानी में नाटकीय मोड़ आ गया है। दो दिन पूर्व 14 अगस्त को नैनीताल जिले के जिन पांच जिपं सदस्यों के अपहरण का हो हल्ला मचा था। वीडियो भी वॉयरल हुआ था।
कांग्रेस के प्रबल विरोध के बाद हाईकोर्ट ने भी जिले के डीएम व एसएसपी को आड़े हाथ लिया था। वो पांचों जिला पंचायत सदस्य कह रहे हैं कि उनके अपहरण की खबर झूठी है। और वे घूमने निकले हैं।
ये पांचों जिपं सदस्य एक कमरे में बैठे हैं। इसका भी एक वीडियो 15 अगस्त को वॉयरल हुआ है। एक जिपं सदस्य सभी का परिचय करवाते हुए कहा रहा है कि वे अपनी मर्जी से घूमने निकले हैं। और सुरक्षित हैं। वे अपहरण की घटना को झूठी व अफवाह करार देते हैं। और कहते हैं ली जल्द ही सामने आएंगे। और सरकार के सहयोग से क्षेत्र का विकास करेंगे।
ये पांचों सदस्य किस स्थान पर हैं। नैनीताल जिले की पुलिस इन सभी को तलाश नहीं कर पाई है। जबकि हाईकोर्ट ने इन पांचों को सामने लाने को कहा है।
इस अपहरण कांड को लेकर सोमवार को कोर्ट में सुनवाई होनी है। नैनीताल जिला पंचायत अध्यक्ष व उपाध्यक्ष के चुनाव को किस तारीख पर नये सिरे से करवाया जाता है या नहीं। यह भी सोमवार को ही साफ होगा।
बहरहाल, 14 अगस्त को भारी बारिश के बीच खुलेआम कांग्रेस के जबड़े से खींचकर जिन जिपं सदस्यों को कुछ लोग जबरिया अपने साथ ले गए थे ,अब उनका स्टैंड बदला हुआ है।
अगर ये पांचों सदस्य पुनर्मतदान के दौरान भी ‘घूमते’ ही रहे । और पुलिस इन्हें ‘तलाश’ भी न करे तो नैनीताल जिपं अध्यक्ष का चुनाव कांग्रेस के लिए भारी पड़ जाएगा।
इस बीच, नेता विपक्ष यशपाल आर्य, विधायक सुमित ह्रदयेश व अन्य पार्टी नेता हाईकोर्ट से लेकर पुलिस प्रशासन के चक्कर लगा रहे हैं।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष चर्चा में
इस बीच, 14 अगस्त को बेतालघाट में दिनदहाड़े चली फायरिंग पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट के वॉयरल ऑडियो व वीडियो भी चर्चा का विषय बने हुए हैं। भट्ट अपनी कही बात से मुकरते हुए आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस का कमाल बता रहे हैं।
दरअसल, भाजपा का एक कार्यकर्ता पार्टी अध्यक्ष महेंद्र भट्ट को बेतालघाट फायरिंग की सूचना देते हुए कहता है कि भाजपा कार्यकर्ता की गोली से एक व्यक्ति घायल हो गया है। इससे क्षेत्र में भाजपा पर सवाल उठ रहे हैं।
वॉयरल ऑडियो में महेंद्र भट्ट कहते हैं कि चुनाव में तो गोली चलती रहती है..इस ऑडियो में महेंद्र भट्ट के आश्चर्यजनक बयान पर विपक्षी हमले के बाद एक नया वीडियो जारी।किया जाता है।
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष व राज्यसभा सांसद महेंद्र भट्ट अपने वीडियो बयान में।कहते हैं कि किसी ने यह A I आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस के जरिये मेरे खिलाफ दुष्प्रचार किया जा रहा है। और मेरी आवाज को प्रसारित किया जा रहा है। मेरी किसी से कोई वार्ता नहीं हुई। भट्ट पूरे मामले की जांच की बात कह कर दोषी को सजा देने की मांग करते हैं।
इस मामले की जांच के लिए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने साइबर सेल में कोई शिकायत दर्ज करवाई है। यह भी साफ नहीं हो।पाया है। यह जांच होगी भी नहीं, यह भी अभी नहीं पता।
पंचायत चुनाव के अपहरण व गोलीकांड के वॉयरल वीडियो व ऑडियो ने प्रदेश की हाईकोर्ट, राजनीति और पुलिस-प्रशासन के सामने नयी चुनौती खड़ी कर दी है।

