तिरंगा रैली और देशभक्ति के गीतों से गूंजा परिसर
अविकल उत्तराखंड
देहरादून। देवभूमि इंस्टिट्यूट ऑफ एजुकेशन साइंस एंड टेक्नोलॉजी में 79वां स्वतंत्रता दिवस उत्साह और उमंग के साथ मनाया गया। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं, अध्यापकों और स्टाफ ने मिलकर भव्य तिरंगा रैली निकाली। रैली के दौरान छात्रों ने देशभक्ति के गीत गाए और राष्ट्रप्रेम के नारों से वातावरण गूंज उठा।

समारोह की शुरुआत ध्वजारोहण से हुई। संस्थान के चेयरमैन स्रीनिवास नौटियाल ने तिरंगा फहराया और उपस्थित जनसमूह को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएँ दीं। उन्होंने अपने संबोधन में छात्रों को देशभक्ति की भावना को सदैव जीवित रखने और राष्ट्र निर्माण में सक्रिय योगदान देने का आह्वान किया।

कॉलेज परिसर में आयोजित इस आयोजन में छात्रों द्वारा देशभक्ति से ओत-प्रोत सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ भी दी गईं। इसमें गीत, नृत्य और कविताओं के माध्यम से स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान को याद किया गया। पूरे कैंपस में तिरंगे के रंग और जोश का माहौल छाया रहा।

इस अवसर पर सभी छात्र-छात्राएं, अध्यापक, स्टाफ मेंबर और कर्मचारी बड़ी संख्या में शामिल हुए और कार्यक्रम को सफल बनाया।

