गोविंदगढ़ और कांवली में फहराया गया तिरंगा
अविकल उत्तराखंड
देहरादून। भारत की आजादी के लिए प्राणों की आहुति देने वाले स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों और देश की सीमाओं की रक्षा करते हुए शहीद हुए वीर सैनिकों को नमन करते हुए प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष (संगठन) सूर्यकांत धस्माना ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस पर सबसे पहले इन महानायकों को स्मरण करना ही हमारा पहला कर्तव्य है।
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर धस्माना ने गोविंदगढ़ स्थित स्नेहा दून अकैडमी और कांवली गांव में ध्वजारोहण किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि आज हम स्वतंत्र रूप से बोल पा रहे हैं, तिरंगा फहरा रहे हैं और अपनी सरकार चुन पा रहे हैं, तो यह सब उन सेनानियों के त्याग और बलिदान की ही देन है।
धस्माना ने कहा कि आज देश के लिए असली खतरा बाहरी दुश्मनों से ज्यादा अंदरूनी तत्वों से है, जो हमारी सबसे बड़ी ताकत ‘अनेकता में एकता’ पर हमला कर रहे हैं। धर्म, जाति, भाषा, खान-पान और पहनावे के नाम पर समाज को बांटने वाले ऐसे लोगों से सावधान रहना जरूरी है। उन्होंने आह्वान किया कि हमें संकल्प लेना होगा कि अपने पुरखों के संघर्ष से मिली इस स्वतंत्रता पर कभी आंच नहीं आने देंगे।
इस अवसर पर महानगर कांग्रेस अध्यक्ष डॉ. जसविंदर सिंह गोगी, स्नेहा दून अकैडमी के चेयरमैन हरि राव, गौरी, रंजय, दिनेश कौशल, चंद्रपाल, राजेश पुंडीर, सुधीर वालिया, इकराम, मेहमुदन सहित बड़ी संख्या में नागरिक व स्कूली बच्चे उपस्थित रहे।

