लाखों-करोड़ों की लूट, कई काम कागजों पर ही पूरे-मोर्चा
अविकल उत्तराखंड
विकासनगर। जन संघर्ष मोर्चा अध्यक्ष एवं जीएमवीएन के पूर्व उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह नेगी ने पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि लगभग 9-10 माह पहले पंचायती राज मंत्री सतपाल महाराज ने पंचायतों (जिला पंचायत, क्षेत्र पंचायत व ग्राम पंचायतों) में हुए विकास कार्यों की जांच कराने की जोरदार घोषणा की थी, लेकिन उसके बाद से ही उन्होंने मामले में खामोशी अख्तियार कर ली। यह स्थिति निश्चित रूप से दुर्भाग्यपूर्ण है और इससे आशंका पैदा होती है कि आखिर ऐसा कौन सा डर या दबाव है, जिसके चलते जांच आगे नहीं बढ़ पाई।
नेगी ने कहा कि पंचायतों में कराए गए अधिकांश विकास कार्यों में व्यापक अनियमितताएं हुई हैं। धरातल पर मुश्किल से 30-40 प्रतिशत धनराशि ही खर्च की गई, जबकि 15-20 प्रतिशत कार्य तो कभी पूरे हुए ही नहीं और उनकी धनराशि अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों की मिलीभगत से डकार ली गई। कई कार्यों को अलग-अलग नाम देकर दो-तीन बार भुगतान ले लिया गया।
उन्होंने सवाल उठाया कि जिला पंचायत अध्यक्ष और ब्लॉक प्रमुख बनने के लिए उम्मीदवार करोड़ों रुपये और ग्राम प्रधान बनने के लिए लाखों रुपये खर्च कर रहे हैं। आखिर यह रकम वापस निकालने के लिए ही तो विकास योजनाओं में लूट की जा रही है!
मोर्चा नेगी ने मांग की कि सतपाल महाराज अपने वादे पर कायम रहते हुए पंचायतों के विकास कार्यों की निष्पक्ष जांच कराएं।
पत्रकार वार्ता में दिलबाग सिंह, भीम सिंह बिष्ट, अमित जैन व प्रमोद शर्मा मौजूद रहे।

