जंगल में सह अस्तित्व- राष्ट्रीय पशु और पक्षी एक साथ

दुर्लभ दृश्य- एक फ्रेम में नजर आए  बाघ और मोर

उत्तराखण्ड के वरिष्ठ आईएफएस डॉ धकाते ने एक्स पर पोस्ट किया

अविकल उत्तराखण्ड

देहरादून। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर एक अद्भुत और प्रेरणादायक दृश्य सामने आया, जिसने हर भारतीय का मन गर्व से भर दिया। हमारे राष्ट्रीय पशु बाघ और राष्ट्रीय पक्षी मोर एक ही फ्रेम में नजर आए।

उत्तराखण्ड के आईएफएस अधिकारी डॉ पराग धकाते ने एक्स पर पोस्ट किया है। 25 सेकंड के इस वीडियो में आगे आगे राष्ट्रीय पक्षी मोर चल रहा है और पीछे पीछे चहलकदमी करता राष्ट्रीय पशु बाघ।

Pls open link

https://x.com/paragenetics/status/1956194255028035719?s=46

इस दुर्लभ दृश्य को राकेश भट्ट ने कैमरे में कैद किया। 15 अगस्त को एक्स पर पोस्ट किए गए इस वीडियो को हजारों लोग देख और लाइक कर चुके हैं। यह वीडियो जिम कार्बेट नेशनल पार्क का बताया जा रहा है।

कई यूज़र्स ने वीडियो की प्रशंसा करते हुए बेहतरीन कमेंट किये हैं।

यह दृश्य न केवल भारत की जैव-विविधता और प्राकृतिक धरोहर का प्रतीक है, बल्कि हमारे देश की जीवंत और समृद्ध सांस्कृतिक विरासत का भी संदेश देता है।

विशेषज्ञों का कहना है कि बाघ और मोर का एक साथ दिखाई देना बेहद दुर्लभ होता है। यह दृश्य भारत की उस अनोखी पहचान को सामने लाता है, जिसमें शक्ति और सौंदर्य, साहस और कोमलता, परंपरा और प्रगति—सभी का अद्भुत संगम देखने को मिलता है।

कमेंट्स में अलग अलग भावनाएं व्यक्त की गईं।
स्वतंत्रता दिवस पर जब देशवासी तिरंगे की शान में लीन थे, तभी इस दृश्य ने मानो यह संदेश दिया कि हमारी असली ताकत हमारी विविधता और एकता में है। यह फ्रेम भारत की आत्मा का प्रतीक बनकर उभरा—जहाँ जंगल का शेर और आँगन का मोर एक साथ मिलकर राष्ट्र की गरिमा को और ऊँचा करते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *