झाड़-फूंक के नाम पर ठगी और शोषण करने वाला शातिर तांत्रिक गिरफ्तार

ऑपरेशन कालनेमि’ के तहत गिरफ्तारी का सिलसिला जारी

अविकल उत्तराखंड

ऊधमसिंहनगर। बाजपुर पुलिस ने झाड़-फूंक और इलाज के नाम पर लोगों को ठगने और युवतियों के साथ छेड़छाड़ करने वाले एक तांत्रिक को बाजपुर के दोराहा चौक से गिरफ्तार किया।

यह मामला चौकी दोराहा क्षेत्र का है, जहां एक महिला की दो बेटियां लंबे समय से बीमार थीं। कई डॉक्टरों से इलाज कराने के बावजूद जब स्थिति में सुधार नहीं हुआ, तो परिवार मानसिक और आर्थिक संकट में आ गया। इसी कमजोरी का फायदा उठाकर एक परिचित ने उन्हें कनौरा गांव निवासी महमूद नामक व्यक्ति के बारे में बताया, जो खुद को सिद्ध तांत्रिक बताता था।

आरोपी की करतूतें

पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि महमूद बेहद सुनियोजित तरीके से लोगों को जाल में फंसाता था—

  1. हिंदू नाम का सहारा – असली नाम छिपाकर खुद को हिंदू तांत्रिक बताता था।
  2. कमजोर परिवारों को निशाना – बीमारी या संकट से जूझ रहे परिवारों को टारगेट करता था।
  3. सम्मोहन और दबाव – मनोवैज्ञानिक दबाव बनाकर पीड़ितों को अपने नियंत्रण में लेता था।
  4. लगातार ठिकाने बदलना – पुलिस से बचने और नए शिकार तलाशने के लिए जगह-जगह घूमता था।
  5. इलाज के बहाने शोषण – पीड़ित बहनों को छूकर ठीक करने का झांसा देकर अभद्र हरकतें कीं।
  6. अंतरराज्यीय नेटवर्क – उत्तराखंड के अलावा यूपी के पीलीभीत, बरेली और मुरादाबाद जिलों में भी नेटवर्क फैला था।

कानूनी कार्रवाई

पीड़ित परिवार की शिकायत पर बाजपुर पुलिस ने आरोपी महमूद के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 354 और पॉक्सो एक्ट सहित कई धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। आरोपी से पूछताछ जारी है।

एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने जनता से अपील की है कि ऐसे ढोंगियों से सतर्क रहें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत पुलिस को दें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *