डीएम जनदर्शन में भूमि विवाद की कई शिकायतें

असहाय महिला को मिली पेंशन, उपचार व मकान मरम्मत की राहत

अविकल उत्तराखंड

देहरादून। जिलाधिकारी सविन बंसल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट स्थित ऋषिपर्णा सभागार में जनता दर्शन कार्यक्रम आयोजित हुआ। लगभग 4 घंटे चले इस जनदर्शन में 150 से अधिक शिकायतें प्राप्त हुईं। इनमें सर्वाधिक मामले भूमि विवाद से जुड़े थे, साथ ही नगर निगम, एमडीडीए, लोक निर्माण विभाग, जिला पंचायत, पुलिस, वन एवं विद्युत विभाग से संबंधित समस्याएँ भी सामने आईं।

चुक्खुवाला निवासी सुशीला देवी ने बताया कि वह असहाय महिला हैं, बीमार रहती हैं और मकान जर्जर स्थिति में है। जिलाधिकारी ने उनके लिए आपदा मद से मकान मरम्मत का प्रस्ताव तैयार करने, मुख्य चिकित्साधिकारी को उनके उपचार की व्यवस्था करने तथा समाज कल्याण अधिकारी को पेंशन दिलाने के निर्देश दिए।

जनदर्शन में कई बुजुर्गों ने संतान द्वारा प्रताड़ना की शिकायतें कीं। डीएम ने ऐसे मामलों में संबंधित तहसीलदार व उप जिलाधिकारियों को त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए।

85 वर्षीय भगवती प्रसाद ने घर पर नाली निर्माण न होने की समस्या रखी। इस पर डीएम ने जिला पंचायतराज अधिकारी से संयुक्त आख्या तलब की। वहीं, बद्रीपुर के निवासियों ने बंदरों के आतंक से निजात दिलाने की मांग रखी और लखवाड़ निवासी लदुर सिंह ने बांध प्रभावित मुआवजा न मिलने की शिकायत की, जिस पर एसएलएओ को आख्या देने के निर्देश दिए गए।

कार्यक्रम में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व के.के. मिश्रा, अपर नगर आयुक्त नगर निगम रजा अब्बास, नगर मजिस्ट्रेट प्रत्यूष सिंह सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *