हिमवंत कवि चन्द्रकुंवर बर्त्वाल की जयंती पर काव्य गोष्ठी

कवि की कविताओं का हुआ वाचन

अविकल उत्तराखंड

देहरादून। हिमवंत कवि चन्द्रकुंवर बर्त्वाल की 106वीं जयंती आज चौपाल कार्यालय, देहरादून में श्रद्धापूर्वक मनाई गई। हिमवंत कवि चन्द्रकुंवर बर्त्वाल शोध संस्थान द्वारा हर वर्ष की भांति इस बार भी जयंती समारोह आयोजित किया गया।

काव्य गोष्ठी की अध्यक्षता संस्थान के अध्यक्ष मनोहर सिंह रावत ने की। उन्होंने कहा कि “चन्द्रकुंवर बर्त्वाल और सूर्यकान्त त्रिपाठी निराला समानधर्मी कवि थे। जिस रोग से निराला पीड़ित थे, उसी रोग से बर्त्वाल भी प्रभावित थे।”

कार्यक्रम का संचालन उपाध्यक्ष मोहन सिंह नेगी ने किया। इस अवसर पर गिरधर पंड़ित और डॉ. पुष्पा खण्डूरी ने बर्त्वाल की कविताओं का वाचन व गायन किया। गोष्ठी में मुख्य वक्ता डॉ. पुष्पा खण्डूरी, सुरेन्द्र कुमार, गिरधर पंड़ित, समर भण्डारी, जगदीश कुकरेती, रानू बिष्ट और प्रेम सिंह दानू रहे।

कार्यक्रम में विवेकानन्द खण्डूरी, वीरेंद्र त्यागी, पूर्व प्रधानाचार्य गुणनन्द बलूनी, विनोद खण्डूरी और पूर्व प्रधान ललित बिष्ट सहित अनेक साहित्यप्रेमी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *