युवक की आत्महत्या मामले ने पकड़ा राजनीतिक तूल

कांग्रेस ने भाजपा पर गुंडागर्दी और सत्ता के दुरुपयोग का लगाया आरोप

अविकल उत्तराखंड

देहरादून। पौड़ी जनपद के 32 वर्षीय युवक जितेंद्र सिंह की गोली मारकर आत्महत्या के मामले ने अब राजनीतिक तूल पकड़ लिया है। आत्महत्या से पहले रिकॉर्ड किए गए वीडियो में जितेंद्र सिंह ने भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश महामंत्री हिमांशु चमोली को अपनी मौत का जिम्मेदार ठहराया।

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने सोशल मीडिया पर सरकार और पुलिस पर गंभीर सवाल खड़े करते हुए कहा कि क्या राज्य की पुलिस व सरकार में इतना साहस है कि पीड़ित परिवार को न्याय दिला सके या फिर यह मामला भी सत्ता और दबंगई की भेंट चढ़ जाएगा।

माहरा ने आरोप लगाया कि हिमांशु चमोली भाजपा के बड़े नेताओं का करीबी हैं, इसलिए उन पर कार्रवाई होना मुश्किल है। उन्होंने कहा कि भाजपा ने उत्तराखंड में लोकतंत्र को खोखला कर दिया है। पंचायत चुनावों में सत्ता के संरक्षण में गोलियां चलीं, जनप्रतिनिधियों का अपहरण हुआ और विपक्षी नेताओं को धमकियां दी गईं।

उन्होंने कहा कि वायरल वीडियो में नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य को ‘निपटाने’ की बात कही गई, कांग्रेस विधायकों और पूर्व विधायकों पर हमले हुए। यह सत्ता की हनक और भाजपा की गुंडागर्दी का नंगा नाच है, जिसे प्रदेश की जनता रोज देख रही है।

करन माहरा ने कहा कि जितेंद्र सिंह की मौत केवल आत्महत्या नहीं, बल्कि भाजपा की दबंग राजनीति और तानाशाही का सबूत है। जब पुलिस सत्ता के इशारे पर अन्याय की साथी बन जाती है, तो हालात भयावह हो जाते हैं। उन्होंने सवाल किया कि क्या भाजपा अपने नेता पर कार्रवाई करेगी या फिर उसे बचाएगी। साथ ही चेतावनी दी कि अब उत्तराखंड की जनता अन्याय के खिलाफ निर्णायक लड़ाई के लिए तैयार है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *