हल्द्वानी में राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस पर छात्रों की प्रतिभा झलकी
अविकल उत्तराखंड
हल्द्वानी। यूनिवर्सल कॉन्वेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल, हल्द्वानी में शनिवार को राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस 2025 धूमधाम से मनाया गया। यह कार्यक्रम केंद्रीय संचार ब्यूरो, नैनीताल, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार के सहयोग से आयोजित हुआ। इस वर्ष की थीम रही— “आर्यभट्ट से गगनयान तक : प्राचीन ज्ञान से अनंत संभावनाओं की ओर।”
समारोह में मुख्य अतिथि राज्य मंत्री शंकर कोरंगा और विशिष्ट अतिथि मंडी परिषद अध्यक्ष अनिल कपूर उपस्थित रहे। एरीज नैनीताल के वैज्ञानिक डॉ. मोहित जोशी और प्रो. डॉ. नवल लोहनी ने विद्यार्थियों को प्रेजेंटेशन के माध्यम से भारत की अंतरिक्ष विज्ञान में उपलब्धियों और भविष्य की संभावनाओं की जानकारी दी।

पीसीएस अधिकारी प्रियंका जोशी ने कहा कि ऐसे आयोजन समाज में वैज्ञानिक सोच विकसित करने में महत्वपूर्ण हैं। इस अवसर पर पोस्टर मेकिंग, भाषण, गायन और प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ। पोस्टर प्रतियोगिता में छाया, अब्दुल अहद, ओवैस, दिव्यांशी और अंकिता विजेता बने। एकल गीत प्रतियोगिता में आदित्य, योगिता, वैभव, विधि और कार्तिक ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया, जबकि भाषण प्रतियोगिता में साक्षी, रिया, देवेश और योगिता को पुरस्कृत किया गया।
मुख्य अतिथि शंकर कोरंगा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत अंतरिक्ष अनुसंधान के क्षेत्र में लगातार नई ऊँचाइयाँ छू रहा है। उन्होंने विद्यार्थियों को नवाचार और वैज्ञानिक दृष्टिकोण अपनाने का संदेश दिया।
कार्यक्रम का संचालन श्रद्धा गुरुरानी तिवारी ने किया। स्वागत गीत पर शोभा चारक ने प्रस्तुति दी, शर्मिष्ठा बिष्ट ने अपने सुरों से समां बाँधा और कुमाऊं सांस्कृतिक कला उत्थान समिति के कलाकारों ने आकर्षक प्रस्तुतियाँ दीं। अंत में नोडल अधिकारी आनंद बिष्ट ने सभी का आभार व्यक्त किया।

