…तो एनएचपीसी टनल में फंसे सभी कर्मी बाहर नहीं निकले

देखें नये वीडियो से सच आया सामने, तीन दिन से टनल में फंसे हैं कर्मी

गजबवा- प्रशासन ने कहा था, सभी कर्मचारी सुरक्षित निकाल लिए

अविकल उत्तराखण्ड

धारचूला। तीन दिन पहले धारचूला से आगे हुए भूस्खलन के बाद एनएचपीसी के हाइड्रो प्रोजेक्ट की टनल में फंसे 19 श्रमिकों का आज सोमवार को एक वीडियो सामने आया है, जिसमें उन्होंने खुद को भीतर फंसा हुआ बताया। हालांकि, टनल के अंदर कोई दिक्कत नहीं है। यह वीडियो सामने आने के बाद प्रशासनिक दावों पर सवाल उठने लगे हैं।

जिलाधिकारी पिथौरागढ़ विनोद गिरी गोस्वामी नेरविवार दोपहर वीडियो बयान जारी कर सभी श्रमिकों को सुरक्षित निकालने का दावा किया था। वहीं, आपदा प्रबंधन सचिव ने जानकारी दी कि 11 श्रमिकों को बाहर निकाल लिया गया है और शेष पूरी तरह सुरक्षित हैं। लेकिन टनल से आए वीडियो और ऑडियो संदेश ने स्थिति को और उलझा दिया है।

टनल में फंसे श्रमिकों ने स्पष्ट कहा है कि वे अब भी अंदर ही हैं और तीन दिन से बाहर निकलने का इंतजार कर रहे हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि राहत और बचाव कार्यों को लेकर प्रशासन और विभागीय स्तर पर कोई स्पष्टता नहीं है।

लोगों ने सवाल उठाया कि यह राहत-बचाव अभियान है या मजाक। समन्वय के अभाव की स्थिति किसी बड़े हादसे को जन्म दे सकती है। प्रशासनिक दावों और कर्मियों के संदेशों में बड़ा विरोधाभास सामने आने से परिवारों और क्षेत्रवासियों में गहरी चिंता है।

देखें वीडियो

धारचूला एनएचपीसी परियोजना में सुरक्षा को लेकर जारी निगरानी, प्रबंधन ने कहा सभी सुरक्षित

धारचूला, 1 सितम्बर। एनएचपीसी लिमिटेड की धौलीगंगा पावर स्टेशन, धारचूला की ओर से जारी प्रेस नोट में कहा गया है कि पावर हाउस के भीतर कार्यरत सभी कर्मचारी पूरी तरह सुरक्षित हैं और कार्य सामान्य रूप से संचालित हो रहा है।

प्रशासन और एनएचपीसी प्रबंधन के बीच सतत संवाद बनाए रखते हुए हालात पर निगरानी रखी जा रही है। बताया गया कि पावर हाउस के भीतर कर्मियों की सुरक्षा एवं कार्य संचालन की निरंतर समीक्षा हो रही है।

प्रबंधन ने कहा कि हाल के दिनों में लगातार भारी वर्षा के कारण टनल के मुहाने पर बार-बार मलबा और पत्थरों का जमाव हो रहा है। इस स्थिति से निपटने के लिए जिला प्रशासन की टीम सुबह से ही राहत और सफाई कार्य में जुटी हुई है।

एनएचपीसी प्रबंधन ने यह भी स्पष्ट किया कि राहत और बचाव कार्यों में किसी प्रकार की कमी नहीं रखी जाएगी और पावर हाउस के भीतर एवं बाहर की गतिविधियों पर प्रशासनिक स्तर से सतर्क निगरानी की जा रही है।

धारचूला, 01 सितम्बर 2025, एनएचपीसी विकासखण्ड धारचूला के ऐलागाड़ स्थित एनएचपीसी के भूमिगत पावर हाउस में आपातकालीन संचालन (ऊर्जा उत्पादन) हेतु एनएचपीसी प्रशासन द्वारा इंजीनियरों, तकनीशियनों एवं कर्मचारियों की एक विशेष टीम को सभी आवश्यक संसाधन, उपकरण एवं जीवनोपयोगी सुविधाएँ भेजी गयी। इस संबंध में एम. कन्नन, जी.जी.एम. एनएचपीसी ने जानकारी देते हुए बताया कि पावर हाउस के भीतर सभी आवश्यक संसाधन, उपकरण एवं जीवनोपयोगी सुविधाएँ उपलब्ध कराई गई हैं, जिससे पावर हाउस के भीतर कार्यरत सभी कार्मिक पूरी तरह सुरक्षित रहते हुए अपने-अपने दायित्वों का निर्वहन कर रहे हैं। एम. कन्नन, जी.जी.एम, एनएचपीसी ने यह भी बताया है की एन.एच.पी.सी. प्रबंधन द्वारा इस आपदा के समय में होने वाली किसी भी भारी क्षति से बचने हेतु आवश्यक एस.ओ.पी. का अनुपालन किया जा रहा है।
उन्होंने आगे बताया कि पावर हाउस के भीतर तैनात सभी कार्मिकों की सुरक्षा एवं कार्य संचालन की निरंतर निगरानी की जा रही है। जिला प्रशासन एवं एनएचपीसी प्रशासन के बीच सतत समन्वय एवं संवाद बनाए रखा गया है और दोनों टीमें मिलकर स्थिति पर हर क्षण नजर रख रही हैं और ऊर्जा उत्पादन का कार्य भी किया जा रहा है। एम. कन्नन, जी.जी.एम, एनएचपीसी ने राज्य सरकार और जिला प्रशासन को समय पर आवश्यक कार्यवाही करने एवं चीजें उपलब्ध कराने हेतु आभार प्रकट किया है।
गौरतलब है कि बीते दिन क्षेत्र में हुई लगातार भारी वर्षा के कारण पावर हाउस की टनल के मुहाने पर बार-बार मलबा एवं पत्थरों का जमाव हो रहा है। इस स्थिति से निपटने के लिए जिला प्रशासन की टीमों द्वारा सुबह से ही निरंतर राहत एवं सफाई कार्य किया जा रहा है।
एनएचपीसी प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि पावर हाउस के भीतर सभी कार्मिक पूरी तरह सुरक्षित हैं तथा पावर हाउस में कार्य सामान्य दिनचर्या की भांति संचालित हो रहा है। जिला प्रशासन ने भी यह आश्वासन दिया है कि राहत एवं बचाव कार्यों में किसी भी प्रकार की कमी नहीं रहने दी जाएगी तथा पावर हाउस के भीतर और बाहर की गतिविधियों पर प्रशासनिक स्तर से भी निरंतर सतर्क निगरानी की जा रही है।
011/09/2
(एम. करुणम)

Pls clik;टनल में फंसे  कर्मी

धारचूला NHPC सुरंग से सभी 19 लोग सुरक्षित निकाले गए

धारचूला NHPC सुरंग से सभी 19 लोग सुरक्षित निकाले गए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *