स्थानीय युवक ने जान जोखिम में डालकर बचाई घायल की जिंदगी
अविकल उत्तराखण्ड
अल्मोड़ा। जिले के भिकियासैंण क्षेत्र में आफत की बारिश ने कहर बरपा दिया है। इस बीच एक लाइव लैंडस्लाइड का वीडियो सामने आया है, जिसने सभी को हैरान कर दिया। अचानक हुए भूस्खलन की चपेट में आने से एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।
घटना के दौरान स्थानीय युवक ने साहस और मानवता की मिसाल पेश करते हुए अपनी जान पर खेलकर घायल युवक को मलबे से सुरक्षित बाहर निकाला। इस बहादुरी की चर्चा अब पूरे इलाके में हो रही है।
लगातार बारिश के कारण भूस्खलन की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं, जिससे प्रशासन ने लोगों को सतर्क रहने और अनावश्यक रूप से जोखिम वाले क्षेत्रों में न जाने की अपील की है।

