अविकल उत्तराखण्ड
देहरादून। उत्तराखंड में प्राकृतिक आपदा से उत्पन्न स्थिति को देखते हुए राजस्थान सरकार ने 5 करोड़ रुपये की सहायता राशि प्रदान की है। यह राशि प्रभावित क्षेत्रों में राहत और पुनर्वास कार्यों के लिए उपयोग की जाएगी।
संवेदना और सहयोग का भरोसा
राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को पत्र लिखकर संवेदना व्यक्त की। उन्होंने कहा कि इस कठिन घड़ी में राजस्थान, उत्तराखंड के लोगों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा है और धामी के नेतृत्व में पुनर्वास एवं पुनर्निर्माण कार्य शीघ्र पूरे होंगे।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राजस्थान सरकार और भजनलाल शर्मा का आभार व्यक्त किया।

