यूकॉस्ट में पूर्ण चंद्र ग्रहण पर खगोलीय कार्यक्रम
अविकल उत्तराखण्ड
देहरादून। उत्तराखण्ड राज्य विज्ञान शिक्षा एवं प्रौद्योगिकी परिषद (UCOST) के अंतर्गत आंचलिक विज्ञान केंद् में रविवार पूर्ण चंद्र ग्रहण के अवसर पर विशेष खगोलीय कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें देहरादून के विभिन्न क्षेत्रों से आए छात्र-छात्राओं एवं आमजन को टेलिस्कोप के माध्यम से चंद्र ग्रहण का प्रत्यक्ष अवलोकन कराया गया। प्रतिभागियों ने इस दुर्लभ खगोलीय घटना को देखकर विज्ञान के प्रति गहरी रुचि और उत्साह प्रकट किया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए यूकास्ट के महानिदेशक प्रो. दुर्गेश पंत ने कहा कि खगोलीय घटनाएँ वैज्ञानिक दृष्टिकोण विकसित करने के साथ नई पीढ़ी में जिज्ञासा और शोध की भावना को भी प्रोत्साहित करती हैं। आंचलिक विज्ञान केंद्र के प्रभारी एवं वैज्ञानिक डॉ. ओमप्रकाश नौटियाल ने बताया कि टेलिस्कोप से ग्रहण का प्रत्यक्ष अवलोकन विद्यार्थियों को विज्ञान से जोड़ने का प्रभावी माध्यम है।
टेक्नो हब की निदेशक डॉ. रीमा पंत ने शिक्षा में विज्ञान और तकनीक को अभिन्न बताते हुए नवाचार व अनुसंधान की आवश्यकता पर बल दिया। पेल ब्लू डॉट की संस्थापक श्वेता ध्यानी ने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम छात्रों में रचनात्मकता और जिज्ञासा को पंख देते हैं। वहीं, उत्तराखंड सरकार के अपर सचिव नवनीत पांडे (IAS) ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि खगोलीय घटनाओं से विद्यार्थियों में वैज्ञानिक सोच गहराई तक पहुँचती है।
लगभग 100 प्रतिभागियों की उपस्थिति वाले इस कार्यक्रम का संचालन डॉ. नौटियाल ने किया। सभी प्रतिभागियों और अतिथियों ने यूकास्ट की इस पहल की सराहना की और ऐसे आयोजनों को निरंतर जारी रखने की आवश्यकता पर बल दिया।

