5500 से अधिक व्यक्तियों का सत्यापन, 1182 पर निरोधात्मक कार्यवाही
अविकल उत्तराखण्ड
देहरादून। उत्तराखण्ड पुलिस का विशेष अभियान “ऑपरेशन कालनेमि” लगातार सफल साबित हो रहा है। इस अभियान का उद्देश्य उन असामाजिक तत्वों की पहचान कर उनके विरुद्ध सख्त कानूनी कार्यवाही करना है, जो अपनी वास्तविक पहचान छिपाकर धार्मिक भावनाओं से खिलवाड़ कर ठगी, धोखाधड़ी और धर्मान्तरण जैसी गतिविधियों में शामिल थे।
पुलिस महानिरीक्षक (अपराध एवं कानून व्यवस्था) नीलेश आनन्द भरणे ने बताया कि अब तक की कार्रवाई में 5500 से अधिक व्यक्तियों का सत्यापन, 14 गिरफ्तारियां और 1182 व्यक्तियों के विरुद्ध निरोधात्मक कार्यवाही की गई है।
हरिद्वार जिले में 2704 व्यक्तियों का सत्यापन कर 3 गिरफ्तारियां की गईं, वहीं देहरादून जिले में 922 व्यक्तियों का सत्यापन कर 5 गिरफ्तारियां हुईं। टिहरी, पौड़ी, अल्मोड़ा, नैनीताल समेत अन्य जिलों में भी कार्रवाई निरंतर जारी है।
पुलिस का कहना है कि यह अभियान समाज में सकारात्मक संदेश दे रहा है कि देवभूमि की आस्था और पवित्रता से खिलवाड़ करने वाले किसी भी तत्व को बख्शा नहीं जाएगा। प्रत्येक जिले में सतत निगरानी और सघन सत्यापन अभियान के माध्यम से अपराधियों पर कड़ा शिकंजा कसा जा रहा है।

