सीएम ने कहा, और उमस भरी गैलरी में लग गए पंखे
पंखें लगने से तीमारदारों को भारी राहत..शुक्रिया सीएम साहब
देखें वीडियो
देहरादून। सीएम के निर्देश के बाद दून मेडिकल हॉस्पिटल के गलियारे में तीमारदारों और मरीजों की सुविधा के लिए पंखे लगा दिए गए हैं।
गौरतलब है कि शनिवार को सीएम पुष्कर सिंह धामी बीमार पत्रकार मोहन भुलानी को देखने दून हॉस्पिटल गए थे।
इस दौरान सीएम के संज्ञान में लाया गया कि तीमारदारों के बैठने की जगह पर पंखे नहीं होने से भारी उमस व परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सीएम ने स्वंय गैलरी में बैठे मरीजों और तीमारदारों से बातचीत में महसूस करते हुए तत्काल पंखे लगाने के निर्देश दिए।
सोमवार को गलियारे में पंखे लगने शुरू हो गए। हॉस्पिटल प्रशासन ने सीएम धामी को इस बाबत सूचना भी दी।
इस समस्या के हल होने पर पत्रकारों ने सीएम धामी का आभार जताया। सीएम धामी ने पत्रकारों का आभार जताते हुए उम्मीद जताई कि भविष्य में भी मूलभूत कमियों की ओर सरकार का ध्यान आकृष्ट करते रहेंगे। ताकि जनता को सुविधाएं मुहैया होती रहें।

इस पहल पर ” भी अविक्ल उत्तराखण्ड” ने कहा, शुक्रिया सीएम साहब !


